प्रयागराज. केंद्रीय शिक्षा मंत्री व यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने दावा किया है कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर दोबारा सरकार बनाएगी. यह बात उन्होंने आज यानी सोमवार को काशी प्रांत के 5 जिलों के मंडल अध्यक्षों और मंडल प्रभारियों की केपी ग्राउंड में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी जनता की सेवा जुटी है. बीजेपी सरकार ने विकास किया है और यूपी को विकसित राज्य बनाया है. यूपी में कानून का राज कायम हुआ है. उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार ने कोरोना का कुशल प्रबंधन किया और अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लेकर आई है. प्रदेश की जनता की आस्था बीजेपी और मोदी जी में है. प्रदेश के लोगों की आस्था सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा में भी है. ये सभी हमारे प्लस पॉइंट हैं. इस आधार पर बीजेपी पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.
इन्हें भी पढ़ें : UP Election 2022: एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और कई मेगा परियोजनाओं के साथ सौगातों से भरा होगा नवंबरUP चुनाव 2022: रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से किया इनकार
धर्मेंद्र प्रधान ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद से सर्किट हाउस में नाश्ते पर हुई मुलाकात पर कहा कि कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. उन्होंने बताया कि निषाद पार्टी एनडीए का हिस्सा है. वे अच्छे सहयोगी हैं और हम मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मछुआ प्रकोष्ठ की ओर से बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें बीजेपी के साथ निषाद पार्टी, अपना दल और एनडीए के घटक दल मौजूद रहेंगे. मछुआ समाज के इस बड़े कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे.
आइए खेलें यूपी क्विज
केपी ग्राउंड में आयोजित बैठक में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मंडल और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी संगठन पर है. प्रयागराज में 105 मंडल अध्यक्षों और मंडल प्रभारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गई है. इसके साथ ही उनसे चुनाव की तैयारी में जुटने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने का भी आह्वान किया गया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link