मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली मांट विधानसभा (Mant Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गठबंधन (SP-RLD Alliance) के बीच पनपा विवाद अब थम गया है. रिटर्निंग ऑफिसर ने जांच के दौरान आरएलडी प्रत्याशी योगेश नौहवार का नामांकन निरस्त कर दिया है. जांच के दौरान योगेश नौहवार के 10 प्रस्तावक न होने पर अब वह निर्दलीय के रूप में भी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. योगेश नौहवार के पर्चा निरस्त होने के बाद अब साफ है कि इस सीट से सपा-आरएलडी प्रत्याशी के रूप मे संजय लाठार चुनाव लड़ेंगे.
दरअसल मथुरा की मांट विधानसभा पर मथुरा जनपद के अलावा प्रदेश व केंद्रीय नेताओं की नजर टिकी हुई हैं. जनपद की जाट बाहुल्य मांट विधानसभा को आरएलडी का गढ़ माना जाता है. इस सीट पर आरएलडी का मुकाबला लगातार विधायक चुने जा रहे श्याम सुंदर शर्मा से रहता है. इस सीट से आठ बार के विधायक श्याम सुंदर शर्मा को आरएलडी कभी परास्त नहीं कर पाई.
जयंत चौधरी ने रचा था मांट से इतिहासआरएलडी के युवराज जयंत चौधरी का जादू लोगों के सिर पर इस कदर चढ़ा कि सांसद रहते हुए जयंत ने मांट विधानसभा से चुनाव लड़ा और लगातार 6 बार के विधायक व पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री को हराकर इतिहास रचा. हालांकि आरएलडी के सिर पर बंधा जीत का सेहरा ज्यादा दिन तक नहीं रह पाया और जयंत चौधरी को मनमोहन सरकार को मजबूती देने के लिए सांसद बने रहना पड़ा और विधानसभा से त्यागपत्र देना पड़ा.
ये भी पढ़ें- रूपाली दीक्षित: लंदन से MBA, दुबई में जॉब, परिवार पर आई मुसीबत तो लौटी भारत और 3 मिनट में ले लिया सपा से टिकट
सपा सरकार में हुए उपचुनाव में सपा से संजय लाठार को पटखनी देकर श्याम सुंदर शर्मा एक बार फिर विधायक बने और उसी का परिणाम है कि सपा के कद्दावर नेता एमएलसी संजय लाठार उस दर्द को आज तक नहीं भुला पाए और एक बार फिर सपा-आरएलडी गठबंधन में कूटनीति का सहारा लेकर योगेश नौहवार का पर्चा कैंसिल कराकर एक बार फिर श्याम सुंदर शर्मा के सामने ताल ठोकने को तैयार हैं.
यह बात अलग है कि सपा सरकार में हुए उपचुनाव मे संजय लाठार के प्रचार में अखिलेश सरकार के दिग्गज मंत्रियों से लेकर खुद अखिलेश यादव ने मांट सीट की जनता से तमाम वादे किए, लेकिन मांट की सरदारी ने श्याम सुंदर शर्मा को ही अपना नेता माना और आज भी श्याम सुंदर शर्मा उसी जनता के भरोसे नौवीं बार वैतरनी पार करने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव में क्या मायावती से तमग़ा छीनकर खुद दलित नेता बन पाएंगे चंद्रशेखर आजाद?
सियासी समीकरण ने बसपा की राह की आसानमथुरा जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर सबसे अधिक चर्चित मांट विधानसभा सीट पर बने समीकरण के बाद अब एक बार फिर बसपा प्रत्याशी श्यामसुंदर शर्मा की जीत आसान मानी जा रही है, क्योंकि इस सीट पर इस बार फिर दो जाट प्रत्याशी भाजपा से राजेश चौधरी और सपा से संजय लाठार आमने-सामने आ गए हैं. इसकी वजह से जाट वोट दो जगह बंटने का अनुमान है और बसपा के वोट बैंक के सहारे श्याम सुंदर शर्मा का रास्ता आसान होता दिखाई दे रहा है.
आपके शहर से (मथुरा)
उत्तर प्रदेश
UP News: पीयूष जैन मामले में बड़ी खबर, पूछताछ किए बगैर अहमदाबाद लौट गए DGGI के अफसर, यह है वजह
UP Chunav 2022 LIVE Updates: सपा ने कितने दलित, मुस्लिम और OBC उम्मीदवारों को दिया टिकट? देखें पूरी लिस्ट
UP Chunav 2022: मांट विधानसभा सीट पर थमा सपा-आरएलडी का विवाद, जानें संजय लाठार का रास्ता कैसे हुआ साफ
UP Elections- विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हाईलाइट होता है कैराना, जानें इसके मायने
UP Election: 66 OBC, 32 दलित और मुस्लिम…? किस पर अधिक मेहरबान हुए अखिलेश, देखें सपा में किस जाति को कितने टिकट
रूपाली दीक्षित: लंदन से MBA, दुबई में जॉब, परिवार पर आई मुसीबत तो लौटी भारत और 3 मिनट में ले लिया सपा से टिकट
Noida: 10 सेकेंड में गिरेगा 40 मंज़िला ट्विन टावर, विशेषज्ञ 25 दिन तक लगाएंगे विस्फोटक
UP Chunav: मथुरा से पूरा होगा BJP का मिशन 2022? जानें भाजपा के संकल्प पत्र में क्या-क्या होगा
UP Police Constable Result: UP Police कांस्टेबल मृतक आश्रित भर्ती का रिजल्ट घोषित, इस Direct Link से करें चेक
आज से घर बैठे उठेगा E-waste और पैसा भी मिलेगा, जानिए पूरा प्लान
UP Chunav: यूपी चुनाव में क्या मायावती से तमग़ा छीनकर खुद दलित नेता बन पाएंगे चंद्रशेखर आजाद?
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: SP-RLD Alliance, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link