इटावा. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से गठबंधन कर चुनावी समर में उतरे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) अपनी परंपरागत सीट जसवंतनगर (Jaswantnagar Assembly Seat) से ही विधानसभा का चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav) लड़ेंगे. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने उन्हें नामांकन के लिए एबी फार्म भी जारी कर दिया है. गौरतलब है कि पहले इस सीट से शिवपाल सिंह यादव के स्थान पर उनके बेटे आदित्य यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन बदले हुए समीकरण में शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ने को राजी हो गए हैं. 1996 से जसवंतनगर विधानसभा से शिवपाल सिंह लगातार निर्वाचित होते चले आ रहे हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को शिवपाल यादव पांच साल में पहली बार समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे थे. इस दौरान उनकी अखिलेश यादव से 40 मिनट तक बातचीत चली. बैठक के बाद न्यूज़ 18 से बातचीत में शिवपाल यादव काफी संतुष्ट दिखे। शिवपाल यादव ने हुंकार भरते हुए कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी के प्रमुख के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान चाचा-भतीजे के बीच छत्तीस का आंकड़ा था. समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भतीजे अखिलेश यादव से नाराज शिवपाल यादव ने सपा से अलग होते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नाम से नया राजनीतिक दल का गठन कर लिया था.
सपा के सिंबल पर ही लड़ेंगे चुनावहालांकि मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा सम्मान मिला है. सीटों को केलकर बातचीत हो चुकी है. हालांकि बेटे आदित्य यादव के चुनाव लड़ने की बात को वह मुस्कुरा कर टाल गए. गौरतलब है कि शिवपाल यादव प्रसपा के सिंबल की जगह समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले आज बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दावा किया था कि अपर्णा यादव के बाद शिवपाल यादव भी पाला बदल सकते हैं. हालांकि शिवपाल यादव ने इसका खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है. यह अफवाह फैलाई जा रही है.
आपके शहर से (इटावा)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav: चाचा शिवपाल यादव किस सीट से लड़ेंगे चुनाव, अखिलेश यादव ने कर दिया कंफर्म, दिया AB फॉर्म
UP Chunav; 14 साल बाद सपा में लौटे मनीष यादव, दो बार लड़ चुके हैं शिवपाल के खिलाफ चुनाव
UP Chunav 2022: 19 साल बाद विधानसभा चुनाव लड़ेगा कोई मुख्यमंत्री, मुलायम सिंह यादव ने रचा था इतिहास
UP Election 2022: विनय शाक्य की विरासत को लेकर चाचा-भतीजी में घमासान, क्या रिया पर दांव खेलेगी BJP?
यूपी चुनाव से पहले BJP सांसद रामशंकर कठेरिया की बढ़ी मुश्किले, आगरा में उनकी पत्नी सहित 10 लोगों के खिलाफ FIR
BJP को लगा एक और झटका, विधायक विनय शाक्य का इस्तीफा, बोले- मैं स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हूं
UP Chunav 2022: सफारी पार्क के शुभारंभ पर दारा सिंह ने की थी अखिलेश की तारीफ, पहले से पक रही थी बगावत की खिचड़ी
UP Chunav 2022: स्वामी भक्तों ने एक साथ दिया इस्तीफा, कहा- बीजेपी के कब्जे से करवाएंगे इटावा को मुक्त
बेटी ने लगाया विधायक पिता विनय शाक्य के अपहरण का आरोप, मां बोली, घर में सुरक्षित है बेटा
Corona Vaccine लगते ही 3 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में दिक्क्त के बाद अस्पताल में भर्ती
UP chunav: बेटे आदित्य के लिए शिवपाल यादव छोड़ देंगे परंपरागत जसवंतनगर सीट, कुछ इस तरह हैं चर्चाएं
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Shivpal singh yadav, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections
Source link