Up assembly elections 2022 samajwadi party candidate salona kushwaha join bjp she can be the candidate of the party from tilhar seat in up assembly election

admin

Up assembly elections 2022 samajwadi party candidate salona kushwaha join bjp she can be the candidate of the party from tilhar seat in up assembly election



शाहजहांपुर. कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने खेमे में बीजेपी (BJP) के नेताओं को शामिल कर चर्चा बटोरी थी. लेकिन अब लग रह है कि सपा के नेता भी पार्टी का विरोध शुरू कर चुके हैं. इस कड़ी में शाहजंहापुर (Shahjahanpur) से सपा की प्रत्याशी सलोना कुशवाह (Salona Kushwaha) ने साइकिल से उतरकर कमल थाम लिया है. सलोना ने बुधवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Khanna) की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की. बीजेपी ने तिलहर विधानसभा सीट (Tilhar Assembly Seat) से सलोना को प्रत्याशी के तौर पर टिकट दिया है.
पिछड़े समाज को मिलेगा सम्मानआपको बता दें चर्चित किलर विधानसभा सीट के विधायक रोशन लाल वर्मा ने कुछ दिनों पहले बीजेपी को छोड़ दिया था. अब वे सपा में शामिल हो गए हैं, ऐसे में तिलहर की यह सीट खाली हो गई थी. ऐसे में सलोना का यहां से उम्मीदवार बनाया जा सकता है क्योंकि यह बीजेपी के लिए फायदे का सौदा हो सकता है. सलोना कुशवाहा के बीजेपी में आने पर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना था कि सलोना के बीजेपी में आने पर पिछड़े समाज को मान सम्मान मिलेगा. सलोना कुशवाहा के बीजेपी में आने से बरेली मंडल में बीजेपी को ताकत मिलेगी. सलोना के अलावा विधायक शरदवीर भी सपा को छोड़कर बीजेपी जॉइन करने वाले हैं.
सपा को नहीं महिलाओं की कद्रसलोना जब भाजपा कार्यालय में पहुंची और पार्टी की सदस्यता ली तो वे भावुक हो गईं. सलोना का कहना था कि महिला होने के नाते सपा में मेरी कोई कद्र नहीं थी. मुझे द्रौपदी की तरह अपमानित करके पार्टी से निकाला गया. इससे मुझे गहरा आघात पहुंचा है. दूसरी और भाजपा में महिलाओं को मान सम्मान मिलता है. मुझे पार्टी मे मान सम्मान के साथ शामिल किया गया है. भाजपा ने मेरा साथ देकर मेरी ताकत और बढ़ा दी है. अब मैं भाजपा में रहकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगी.
गौरतलब है कि यूपी में पहले चरण के चुनाव 10 फरवरी को होंगे. ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक हलचल दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है. खासतौर पर सपा और भाजपा के बीच प्रत्याशियों को लेकर खींच तान देखी जा रही है.

आपके शहर से (शाहजहांपुर)

उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Assembly Elections, UP chunav, Uttar Pradesh Assembly Elections



Source link