लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को मुजफ्फरनगर और देवबंद में घर-घर जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. देवबंद में गृह मंत्री अमित शाह का केंद्र सरकार के मौजूदा सरकार के कार्यकाल में यह पहला दौरा है. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ बागपत और गाजियाबाद में डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे.
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज इटावा और औरैया विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे, जबकि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी दोपहर 12 बजे होटल क्रस्टल, लाल कुर्ती मेरठ में प्रभावी मतदाताओं के साथ बैठक करेंगी तथा रजमन बाजार में घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क करेंगी.
यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स यहां पढ़ें…
Source link