लखनऊ. चुनावी दौर में इस समय सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को सामने लेकर आ रही हैं. ये उम्मीदवार आगामी विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav 2022) में पार्टी के टिकट पर अपना भाग्य आजमाएंगे. भाजपा, सपा, कांग्रेस के बाद जनता दल यूनाइटेड ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी की है. JDU की इस पहली लिस्ट में 20 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. गौरतलब है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के गठबंधन की सरकार है. लेकिन यूपी में दोनों दलों के बीच मामला बैठ नहीं रहा. यही कारण है कि दोनों के बीच बातचीत हाल ही में विफल हो गई थी.
लिस्ट में ये 20 उम्मीदवार हैं शामिलसुशील कश्यप रोहनिया विधानसभा, वाराणसीमनोज वर्मा गोसाईगंज विधानसभा, अयोध्याअरविंद पटेल मड़िहान विधानसभा, मिर्जापुरअनीता कौल घोरावल विधानसभा, सोनभद्रराबिया बेगम बांगरमऊ विधानसभा, उन्नावनीरज सिंह पटेल प्रतापपुर विधानसभा, प्रयागराजअजीत प्रताप सिंह करछना विधानसभा, प्रयागराजरमेश चंद्र उपाध्याय बैरिया विधानसभा, बलियाराजेश कुमार शुक्ला भिंगा विधानसभा, श्रावस्तीअतुल प्रताप पटेल राबर्ट्सगंज विधानसभा, सोनभद्रओम प्रकाश गुप्ता शोहरतगढ़ विधानसभा, सिद्धार्थ नगरसुशील कुमार पटेल मड़ियाहूं विधानसभा, जौनपुरसंजय सिंह पटेल चुनार विधानसभा, मिर्जापुरकैलाश नारायण महरौनी विधानसभा, ललितपुररामाश्रय राजभर भाटपार रानी विधान सभा, देवरियासतीश सचान भोगनीपुर विधानसभा, कानपुर देहातसंजय राज पटेल रानीगंज विधानसभा, प्रतापगढ़दिनेश कुमार जगदीशपुर विधानसभा, अमेठीजगदीश शरण पटेल बिलासपुर विधानसभा, रामपुरआशीष सक्सेना कैंट विधानसभा, लखनऊ
First List Of JDU
लिस्ट जारी करने के बाद प्रदेश में अध्यक्ष अनूप पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में जल्द ही और उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट भी जारी की जाएगी. उनके अनुसार सभी उम्मीदवार तैयार हैं और अपने अपने क्षेत्र में जीत के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. पार्टी यह प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतार सकें.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP chunav, Uttar Pradesh Assembly Election 2022
Source link