मेरठ. यूपी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections 2022) में मिस बिकनी इंडिया (Miss Bikini India) रह चुकीं अभिनेत्री अर्चना गौतम (Actress Archana Gautam) भी भाग्य आज़माएंगी. एक्ट्रेस अर्चना गौतम हस्तिनापुर विधानसभा सीट (Hastinapur Assembly Seat) से कांग्रेस (Congress) की प्रत्याशी होंगी. महज 26 साल की कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम का कहना है कि ये अच्छी बात हैं कि उन्हें राजनीति का ज्ञान नहीं हैं. वो कहती हैं कि उन्हें लोगों का ज्ञान है कि उनके लिए क्या करना है. अभिनेत्री से नेत्री बने उन्हें अभी दो महीने ही हुए हैं, लेकिन वो हस्तिनापुर को चंडीगढ़ की तर्ज़ पर विकसित करना चाहती हैं. कई फिल्मों में अभिनय का जलवा बिखेर चुकी अर्चना गौतम अब हस्तिनापुर को टूरिस्ट प्लेस बनाने का वादा कर रही हैं. अर्चना बार-बार यही कह रही हैं कि वो ख़़ुद को ख़ुशनसीब मानती हैं कि उन्हें राजनीति का ज्ञान नहीं है, लेकिन लोगों के मुद्दे वो विधानसभा तक पहुंचाने की बात करती हैं.
यही नहीं अर्चना का ये भी कहना है कि वो हस्तिनापुर को द्रोपदी के श्राप से मुक्त करेंगी. पांच साल से मुम्बई में रह रहीं एक्ट्रेस अर्चना गौतम का कहना है कि वो जीत जाएंगी तो हस्तिनापुर को चंडीगढ़ बना देंगी. वो कहती हैं कि हस्तिनापुर की जनता से बड़े बड़े वादे नहीं करती हैं, लेकिन उनकी आवाज़ के लिए वो विधानसभा के चक्कर बार-बार काटेंगी. अर्चना गौतम का कहना है कि उनका जन्म मेरठ के मवाना क्षेत्र में हुआ है और वो अपनी मातृभूमि की सेवा करना चाहती है. अर्चना गौतम ने बताया कि उन्होंने जर्नलिज़्म की भी डिग्री ली है. रियल स्टेट में जॉब, फिर अभिनय और अब राजनीति में आने को लेकर वो कहती हैं कि प्रियंका गांधी को टीवी पर देखकर ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा. अर्चना कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं स्लोगन से बेहद प्रभावित हुई हैं.
हस्तिापुर को टूरिस्ट स्पॉट बनाने की बातअर्चना का कहना है कि अभिनेता और नेता का काम एक जैसा ही है. अर्चना गौतम का कहना है कि वो इसलिए चुनाव लड़ना चाहती हैं क्योंकि एक समय में हस्तिापुर की नींव चंडीगढ़ के साथ रखी गई थी. लेकिन चंडीगढ़ कहां है और हस्तिनापुर कहां है? वो बार-बार हस्तिापुर को टूरिस्ट स्पॉट बनाने की बात करती हैं. हस्तिनापुर के बीजेपी विधायक दिनेश खटीक को सर कहकर संबोधित करते हुए अर्चना कहती हैं कि वो हमारे भाई हैं और सभी का आशीर्वाद लेकर वो आगे बढ़ेंगी. धर्म के नाम पर राजनीति को वो गलत मानती हैं. वो कहती हैं कि जैसे कोरोना वायरस फैल रहा है वैसे ही सभी पार्टियों में धर्म का वायरस फैल रहा है. इस वायरस को रोकना पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी को वो धर्म निरपेक्ष कहती हैं. अर्चना गौतम का कहना है कि वो इसलिए जीतेंगी क्योंकि वो हस्तिनापुर की बेटी हैं. उनका कहना है कि हस्तिनापुर से जीतकर वहां बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन बनाकर जनता की सेवा करेंगी.
इन फिल्मों में कर चुकी हैं कामसाउथ की कई फिल्मों में अभिनय कर चुकीं अर्चना गौतम का कहना है कि आगामी 28 तारीख को ही उनकी दो फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. उन्होंने बताया कि वो मिस यूपी 2014 रह चुकी हैं. मिस बिकनी इंडिया 2018 भी वो रह चुकी हैं. साथ ही मलेशिया में मिस बिकनी वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. अर्चना ने बताया कि ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हसीना पारकर, बारात कम्पनी, जंक्शन वाराणसी, आईपीएल गुंडास थिंक फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
कांग्रेस की ‘बिकिनी गर्ल’ का वादा द्रौपदी के श्राप से मुक्त होगा हस्तिनापुर, बना देंगी चंडीगढ़
मेरठ:-देखिए कम लागत में अधिक उत्पादन का बेहतरीन विकल्प है गौ आधारित खेती
Meerut Assembly Seat: मेरठ में BJP को मात देकर सपा ने लहराया था परचम, जानें इस बार का समीकरण
चोर के घर छापे में मिले 50 लाख के मोबाइल, पुलिस को देख नदी के रास्ते भाग शटर-कटवा गैंग का सरगना
मेरठ: CM योगी को लेकर ऐसी दीवानगी कि बनवा लिया टैटू, केसरिया रंग में रंगा है ये दिव्यांग फैन
फिर एक कबाड़ी की संपत्ति जब्त, 9 गाड़ियां और 6 घर मिले, पुलिस गई तो…
UP Chunav 2022: कौन सी पार्टी करेगी राज और कौन होगा बेताज? यहां पता चल जाता है यूपी की सियासत का तापमान
UP Chunav: न टीवी, न अखबार, इस खास जगह पर मिलती है चुनाव से जुड़ी एक-एक अपडेट
Meerut: हस्तिनापुर सीट का है अनोखा इतिहास, जिस दल का MLA जीता उसी की बनती है सरकार!
Meerut:UP Assembly Election से पहले AAP के कई नेताओं पर कार्रवाई, पार्टी से किया निष्कासित
Meerut Corona Update: रविवार को बीते 24 घंटे में 664 नए मरीज मिले, 5860 सैंपल की जांच हुई
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut Election News, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections
Source link