Up assembly elections 2022 bundelkhand 19 assembly seat bjp winning strategy in jhansi banda chitrakoot lalitpur politics nodelsp

admin

Up assembly elections 2022 bundelkhand 19 assembly seat bjp winning strategy in jhansi banda chitrakoot lalitpur politics nodelsp



झांसी. उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar pradesh assembly election 2022) की रणभेरी बजते ही सभी दलों ने ताकत झोंक दी है. BJP, SP, BSP और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के चुनावी क्षत्रों के उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी और अब तीसरे-चौथे चरण में यूपी का वह बुंदेली इलाका भी है, जहां बीजेपी ने सभी 19 सीटें जीतकर 2017 में इतिहास रच दिया था. अब 2022 का मैदान फिर एक बार तैयार है और ऐसे में बीजेपी के सामने एक बार फिर बुंदेलखंड (Bundelkhand) के बंजर में कमल खिलाने की चुनौती होेगी.
देश की राजनीति में बुंदेलखंड के इलाके को सियासी रूप से बेहद अहम माना गया है. इसमें उत्तर प्रदेश के सात और मध्य प्रदेश के छह जिले आते हैं. उत्तर प्रदेश के हिस्से के सात जिलों – झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा व कर्बी (चित्रकूट) – में विधानसभा की 19 सीटें आती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की सभी 19 सीटों को जीतकर रिर्कार्ड कायम किया था.
प्रत्याशी चयन है चुनौतीबुंदेलखंड क्षेत्र में एक समय कांग्रेस का वर्चस्व हुआ करता था. यहां की अधिकांश सीटों पर कांग्रेस ही काबिज रही, लेकिन 1984 के बाद से इस इलाके में कांग्रेस की पकड़ कमजोर होती गई और उसकी जगह समाजवादी पार्टी और बीएसपी और फिर बीजेपी ने ले ली. 2014 के लोकसभा चुनाव में मीेदी के बीच यहां की चारों लोकसभा सीटें बीजेपी ने जीतीं. उसके बाद 2017 के विधानसभा में बीजेपी ने सभी 19 सीटों पर सभी भगवा ध्वज फहरा दिया. बीजेपी की पकड़ यहां 2019 के लोकसभा चुनाव में भी ढीली नहीं हुुई है. एक बार फिर बीजेपी ने यहां की सभी लोकसभा सीटें जीतकर इतिहास दोहरा दिया था.
UP Chunav 2022: योगी आदित्‍यनाथ को गोरखपुर से ही टिकट क्‍यों? अब राधामोहन दास का क्या होगा? 
इस इलाके में अब लोकसभा के बाद विधानसभा में इतिहास दोहराने की बारी है. बीजेपी के लिए यह चुनौतीर्ण है. यहां यह देखना भी रोचक होगा कि बीजेपी मौजूदा विधायकों पर ही दांव लगाती है या फिर कुछ के टिकट काटकर नऐ चेहरों को मौका देती है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जातीय संतुलन बनाकर यहां टिकटों का वितरण ​किया था और इस बार भी बुंदेलखंड की सभी सीटों पर बीजेपी की कोशिश जातीय समीकरण को साधे रखने की है.
कई सूची हो रहीं वायरलबुंदेलखंड की सीटों पर प्रत्याशियों का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. इसके पहले ही कई सूचियां वायरल हो रही हैं, जिसमें कुछ प्रत्याशियों का नाम काटे जाने की भी चर्चा है. वहीं बीजेपी के पदाधिकारियों ने इस सूची में बताए जा रहे नामों का पूरी तरह से खंडन किया है.

बुंदेलखंड में ये बने चुनावी मुद्देबुंदेलखंड में सूखा, बेरोजगारी, पलायन और किसान आत्महत्या अक्सर मुद्दा बनती रही है. यहां पानी की कमी भी सियासी मुद्दा बनी रही. यही वह इलाका है जहां पीने के लिए वाटर ट्रेन तक चलाई गई. बेरोजगारी फिलहाल यहां का बड़ा मुद्दा है और बीजेपी को इस पर जवाबी तर्कों के साथ मैदान में उतरना होगा, क्योंकि इस इलाके में बीएसपी और एसपी जातीय समीकरण फिट करते ही बीजेपी से सीटों को छीनने की रणनीति पर काम कर रही है.

आपके शहर से (झांसी)

उत्तर प्रदेश

मिलिए झांसी के सबसे युवा करोड़पति से,महज 16 वर्ष की आयु में हैं आईटी कंपनी के मालिक

Jhansi Explainer:-झांसी में डाकिए बनाएंगे 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड

झांसी का सुकुवां ढुकुवां बांध विश्व धरोहर सूची में शामिल, बुंदेलखंड के “नियाग्रा फॉल” के नाम से है विख्यात

झांसी:-डिफेंस कॉरिडोर से बुंदेलखंड में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: डॉ विजय कुमार सारस्वत

झांसी:-अभाव में रहकर भी आरती ने रचा इतिहास, 7 मेडल प्राप्त बनी मेडल गर्ल

झांसी:-गाड़ी पर “प्रधान” लिखवाना पड़ा भारी, झांसी पुलिस ने की कार्रवाई

यूपी में चुनाव है, बुंदेलखंड में आपदा; बारिश ने बर्बाद कर दी फसल तो किसान ने लगाया फंदा

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने पर मचा बवाल,विधायक ने रेलमंत्री को लिखी चिट्ठी

Jhansi Explainer:-अगर आपके बच्चे के पास नहीं है आधार कार्ड, तो इन विकल्पों से करें वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली 122 महिला सिपाही, झांसी में हुआ पासिंग आउट परेड का आयोजन

Jhansi: घुड़दौड़ में टला बड़ा हादसा, बिदका घोड़ा भीड़ में घुसा, कई घायल, Video Viral

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bundelkhand 19 Assembly Seat, Bundelkhand news, UP Assembly Election 2022, UP news



Source link