संभल. उत्तर प्रदेश (UP Assembly Elections 2022) के संभल जिले में पड़ने वाले असमोली विधानसभा क्षेत्र (Asmoli Assembly Seat) में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के खिलाफ बीती रात अल्पसंख्यकों का गुस्सा फूट पड़ा. विकास से महरूम अति पिछड़े इस विधानसभा क्षेत्र के मुसलमानों ने सपा (Samajwadi Party) प्रत्याशी पिंकी यादव को काले झंडे दिखाए और जमकर हूटिंग की. सपा प्रत्याशी के खिलाफ इस कदर विरोध बढ़ता देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा, जिनसे प्रदर्शनकारियों को शांत कराया.
यह पूरा मामला असमोली विधानसभा के रुकंदीसराय का है, जहां सपा प्रत्याशी पिंकी यादव (Pinki Yadav) के काफिले को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादु्ल मुस्लिमीन के समर्थकों ने काले झंडे दिखाए. उनका आरोप है इन वर्षों से समाजवादी पार्टी को जिताने के बाद इलाके में जरा भी विकास कार्य नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- वाराणसी में गंगा का पानी हुआ काला, लोग हैरान, तकनीकी टीम करेगी जांच
आपको बता दें कि असमोली विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा मुस्लिम वोटर हैं. इस विधानसभा में न तहसील है और न ही कोई नगर पंचायत या नगर परिषद. रोजगार के लिए कोई फैक्ट्री भी नहीं है. तमाम लोग रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में जाते हैं.
ये भी पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर के पास है कितना पैसा और कौन-कौन से हथियार? जानें पूरी संपत्ति
सपा प्रत्याशी पिंकी यादव असमोली सीट से वर्ष 2012 से विधायक हैं. इस बार भी सपा ने उन्हें मैदान में उतारा है. वहीं एआईएमआईएम चीफ असदु्द्दीन ओवैसी का इस सीट पर फोकस है. वे इस विधानसभा में दो सभाएं भी कर चुके हैं, जहां बड़ी संख्या में युवा मुसलमान वोटर पहुंचते हैं. ओवैसी मुस्लिम बहुल इलाके में विकास न कराने का पिंकी यादव पर आरोप लगाते रहे हैं.
आपके शहर से (संभल)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link