Up assembly election mla aditi singh joined bjp in lucknow nodss

admin

Up assembly election mla aditi singh joined bjp in lucknow nodss



लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आखिरकार कांग्रेस को बड़ा झटका लग ही गया. रायबरेली से विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में अदिति सिंह ने बुधवार शाम को पार्टी की सदस्यता ली. अदिति के साथ ही बीएसपी की आजमगढ़ विधायक वंदना सिंह और राकेश प्रताप ने भी बीजेपी जॉइन कर ली है. उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से अदिति सिंह के बीजेपी जॉइन करन की चर्चा थी. कांग्रेस के स्‍थानीय नेताओं के साथ ही आलाकमान की बयानबाजी से अलग विचार रखने को लेकर चर्चा में आई अदिति सिंह को लेकर लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजेपी का दामन थामेंगी.
गौरतलब है कि अदिति सिंह के पति अंगद सिंह पंजाब में कांग्रेस के विधायक हैं. इससे पहले कहा जा रहा था कि अदिति सिंह पति कांग्रेस छोड़ने के बाद आने वाले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार हो सकती हैं. क्योंकि बीजेपी जॉइन करने से उनके पति की स्थिति कांग्रेस में खराब हो सकती है.
सपा से भी संपर्कवहीं सूत्रों के अनुसार अदिति सिंह बीजेपी के साथ ही समाजवादी पार्टी के भी संपर्क में थीं. सपा लगातार अदिति के संपर्क में थी. लेकिन अदिति सिंह या सपा की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान इस संबंध में नहीं आया था. उल्लेखनीय है कि अदिति सिंह के पिता अखिलेश सिंह भी कांग्रेस से लंबे समय तक जुड़े रहे थे. वे रायबरेली सदर सीट से पांच बार विधायक रहे थे. बताया जाता है कि अखिलेश सिंह की गांधी परिवार से काफी नजदीकियां थीं. हालांकि उन्होंने भी बाद में कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था लेकिन उन्होंने कभी बीजेपी जॉइन नहीं की थी.
इससे पहले ये चर्चा जोरों पर थी कि अदिति सिंह भी अपने पिता अखिलेश की तरह कांग्रेस से अलग होने के बाद कोई पार्टी जॉइन नहीं करेंगी. बताया जा रहा था कि वे निर्दलीय के तौर पर आने वाले विधानसभा चुनावों में उतरेंगी. इसके पीछे कारण माना जा रहा था कि उनके पति पंजाब में कांग्रेस के विधायक हैं और बीजेपी में अदिति के जाने से उनकी स्थिति खराब होती.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Aditi singh, BJP, Congress, Uttar Pradesh Assembly Election 2022



Source link