Up assembly election kc tyagi said jdu will announce its candidates name tomorrow after meeting in delhi nodmk8

admin

Up assembly election kc tyagi said jdu will announce its candidates name tomorrow after meeting in delhi nodmk8



नई दिल्ली. अब यह लगभग तय हो गया है कि जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) अकेले अपने दम पर लड़ेगी. मंगलवार को लखनऊ (Lucknow) में इस बाबत प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें दिल्ली (Delhi) से बतौर पर्यवेक्षक पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और यूपी के प्रभारी के.सी त्यागी (KC Tyagi) भी मौजूद थे. इस बैठक में 51 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. जेडीयू (JDU) से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बुधवार की शाम चार बजे दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में बैठक होगी जिसमें उम्मीदवारों (JDU Candidates) के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी.
बुधवार को होने वाली बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी सिंह, पार्टी के प्रधान महासचिव और यूपी के प्रभारी केसी त्यागी, जेडीयू के यूपी अध्यक्ष अनूप पटेल, पार्टी महासचिव आफाक आलम समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
‘BJP के साथ गठबंधन नहीं होने से JDU को हुई निराशा’
इसके पहले, लखनऊ में के.सी त्यागी ने बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं होने पर निराशा जताते हुए कहा कि गठबंधन की मजबूती के लिए हमने बहुत प्रयास किया. कई बार बीजेपी नेताओं से हमारी बातचीत भी हुई. लेकिन निषाद पार्टी और अपना दल को तो बीजेपी ने अपना सहयोगी बताया. लेकिन जेडीयू को नहीं, इसलिए निराश होकर हमने अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू उत्तर प्रदेश में बिहार मॉडल को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी जिसमें हम न्याय के साथ विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ेंगे.
उन्होंने कहा कि हमने किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी मान्यता मिलने का मुद्दा उठाया है. चुनाव के दौरान किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस हों, इसकी भी हम मांग करते हैं. के.सी त्यागी ने यूपी में भी जातीय जनगणना करवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल को स्पेशल इकोनामिक राज्य घोषित किया जाए. सम्राट अशोक देश के सबसे बड़े गौरव हैं, उनकी तुलना औरंगजेब से करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. दया प्रकाश सिन्हा से पद्मश्री वापस लेना चाहिए.
जेडीयू के प्रधान महासचिव ने बिहार में बीजेपी के साथ किसी भी तरह की खींचतान से इनकार करते हुए कहा कि बीजेपी हमारी मित्र पार्टी है. उन्होंने देश के सभी राज्यों को बिहार मॉडल से प्रेरणा लेने की सलाह दी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

300 यूनिट फ्री बिजली का वादा: सीएम योगी का अखिलेश पर तंज- बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस

UP Elections: मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव कल BJP में होंगी शामिल, दिल्‍ली रवाना

UP Election Special: हिन्‍दू संगठन को बिकनी गर्ल का जवाब- दरांती साथ रखना, कमिटमेंट भूल मत जाना

UP Assembly Election: अपने दम पर चुनाव लड़ेगी JDU, कल दिल्ली में बैठक के बाद होगा उम्मीदवारों के नामों का एलान!

UP Elections Opinion Poll: उत्‍तर प्रदेश में किसके सिर सजेगा ताज? क्‍या कहते हैं ओपिनियन पोल के नतीजे?

यूपी-उत्तराखंड के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, SSC भर्ती परीक्षा टली, नई तारीख के लिए चेक करते रहें वेबसाइट

BJP 2nd List: बीजेपी ने UP विधानसभा चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्‍ट, यहां देखें नाम

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में नहीं कर पाएंगे चीटिंग, ऐसे रखी जाएगी सब पर नजर

UP Elections: बसपा नेता का दावा- चुनाव से पहले पार्टी को 10 दलों का समर्थन; यहां देखें पूरी लिस्‍ट

UPTET 2021: परीक्षा केंद्र में गलती से भी न ले जाएं ये चीजें, हो जाएगी बहुत मुश्किल

UP चुनाव: साक्षी मिश्रा के पिता का कटा टिकट, भावुक राजेश मिश्रा का फेसबुक पोस्‍ट- रामराज्‍य में जनक हार गया

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bihar politics, Bjp jdu, KC tyagi, UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022



Source link