UP Assembly election cec sushil chandra explains how to add your name in voter list upat

admin

UP Assembly election cec sushil chandra explains how to add your name in voter list upat



लखनऊ. कोरोना संक्रमण की  तीसरी लहर के बीच सभी दलों ने विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) करवाने के लिए हामी भर दी है. देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशीली चंद्रा (CEC Sushil Chandra) ने गुरुवार को लखनऊ (Lucknow) में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ये चिंता जाहिर की कि देश के सबसे बड़े प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में 59 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. यह चिंताजनक है. इस बार अगर मतदाता मतददन करना चाहता है तो वो अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकता है. इसके लिए आखिरी तारीख 5 जनवरी है. मतदाता को अपने निकटतम बीएलओ से संपर्क करके अपना नाम मतदाता लिस्ट में जुड़वाना होगा. या फिर वो ऑनलाइन भी इसके लिए आवेदन कर सकता हैं.
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है और आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो फिर भी वोट दाल सकते हैं. उसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन या फिर ऑफिसियल आईडी कार्ड का भी प्रयोग कर सकते हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य में मतदान को लेकर अनुत्सुकता परेशान करने वाला है. जिस राज्य में राजनीति को लेकर लोग इतने जागरूक हैं, अगर वे सुस्त हैं तो वसीहया चिंताजनक हैं.
5 जनवरी को जारी होगा वोटर लिस्टचुनाव आयोग ने कहा कि यूपी में मतदाता पंजीकरण का काम 5 जनवरी तक चल रहा है. 5 जनवरी को फाइनल निर्वाचक नामावली प्रकाशित होगी. इस बार 15 करोड़ से अधिक अभी तक उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की संख्या है. आयोग ने बताया कि निर्वाचक नामावली प्रकाशित होने के बाद भी लोग अपना नाम जुड़वा सकते हैं. इस बार 52.8 लाख नए मतदाता जुड़े हैं. इसने कहा कि जनवरी 2022 को 18 साल के हो रहे मतदाता अपना पंजीकरण जरूर करें.
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें:मतदाता जागरूकता और सुरक्षा व्यवस्था संबंधी सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत की गईजीएसटी, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट समेत तमाम विभागों से बातचीत की गईप्रमुख सचिव डीजी पुलिस हेल्थ सेक्रेट्री से भी मुलाकात की हैसभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन से समय पर चुनाव होने की बात कहीकुछ राजनीतिक दलों ने रैलियों में कोरोना के उल्लंघन का भी जिक्र कियापोलिंग बूथों पर महिला पुलिस कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था की बात कहीप्रशासन के पक्षपाती रवैया की भी राजनीतिक पार्टियों ने शिकायत कीकुछ राजनीतिक पार्टियों ने उनकी पार्टियों की रैलियों पर रोक लगाने का भी जिक्र कियारैलियों में हेट स्पीच और पेड न्यूज़ पर भी चिंता जाहिर कीभारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक पार्टियों के सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया है
आयोग ने और क्या-क्या कहा80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे बैलेट पेपर से वोट देने की अनुमति मिलेगीसभी पोलिंग बूथों पर मतदान संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएयूपी के 800 पोलिंग बूथ ऐसे होंगे जहां पर सभी कर्मचारी महिला ही होंगेमहिला सशक्तिकरण के लिहाज से चुनाव आयोग एक बड़ा कदम उठा रहा है11 तरह के पहचान पत्रों के जरिए मतदाता मतदान कर सकेंगेउत्तर प्रदेश का पूरा चुनाव ईवीएम वीवीपट के थ्रू ही होगायूपी में 1 लाख पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगीमतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आयोग प्रयास कर रहा हैयूपी में 86 परसेंट लोगों को पहली डोज और 49% लोगों को दोनों डोज़ लग चुकी हैंपोलिंग बूथ पर ड्यूटी पर लगाए गए सभी अफसर 100% वैक्सीनेटेड होंगेमतदान के समय में एक घंटा बढ़ाया जाएगासुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान कर सकेंगे लोग3 साल तक एक ही जगह पर जमे हुए अफसरों के होंगे तबादलेसी विजिल ऐप के जरिए चुनाव में गड़बड़ियों पर नजर रखी जाएगीआपराधिक छवि के लोगों को चुनाव लड़ने से पहले अपने बारे में अखबारों और टीवी के माध्यम से जानकारी देनी होगीअपने ऊपर दर्ज मुकदमों के बारे में जनता को बताना होगा

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP Vidhansabha Chunav: वोट डालना है तो 5 जनवरी तक है मौका, ऐसे बनवाएं वोटर ID कार्ड

Staff Nurse Recruitment 2022: BHU में स्टाफ नर्स की भर्तियां, जल्द करें आवेदन

UPTET 2021 Admit Card: इस तारीख को जारी होंगें एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

UP Election 2022: आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को देनी होगी जानकारी, मतदान का वक्त एक घंटे बढ़ेगा

UP Chunav: जिन्हें कोरोना, वह कैसे डाल पाएंगे वोट? चुनाव आयोग ने कर दी यह व्यवस्था, यहां जानें

Election commission PC: नहीं टाले जाएंगे UP चुनाव! आयोग बोला- सभी दल चाहते हैं समय पर ही हो यूपी विधानसभा चुनाव

लखनऊ में आतंक मचाने वाला तेंदुआ अभी भी लापता, DFO बोले- सर्च ऑपरेशन जारी

अखिलेश यादव ने जिस IAS दुर्गाशंकर मिश्रा को किया था साइडलाइन, योगी सरकार ने चुनाव से पहले उन्हें दी यूपी की बड़ी जिम्मेदारी

पेट्रोल पंप कर्मी के खाते में आये 76.20 लाख रुपये, 5 दिन में खर्चे 35 लाख, और फिर…

साल के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ 80 हजार आशा बहुओं को देंगे स्मार्टफोन, सैलरी भी बढ़ने की संभावना

माफी मांगिए, आपने शंकर जी व हिंदू धर्म का अपमान किया; अखिलेश के किस बयान पर भड़क गए गो सेवा आयोग के चेयरमैन

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttar pradesh assembly election



Source link