इटावा. उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election 2022) में तीसरे चरण का मतदान (Third Phase Voting) जारी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पत्नी डिंपल यादव के साथ जसवंतनगर में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी से बाबा मुख्यमंत्री की विदाई होने वाली है. यूपी के किसान उन्हें माफ नहीं करेंगे.
यूपी सरकार द्वारा माफियाओं पर बुलडोजर चलाने को लेकर अखिलेश ने निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि क्या किसानों को कुचलने वाले मंत्री के बेटे के यहां भी बुलडोजर जाएगा. उन्होंने कहा, ‘क्या मंत्री के बेटे (आशीष मिश्रा) के यहां बुलडोजर जाएगा, जिसने अपने वाहन से किसानों को कुचला था? क्या बुलडोजर लखीमपुर जाएगा? 25,000 रुपये का इनामी माफिया (धनंजय सिंह) क्रिकेट खेल रहा था. क्या बुलडोजर उसके यहां जाएगा?’
Will bulldozer go to the minister’s son (Ashish Mishra) who had mowed down farmers with his vehicle? Will the bulldozer go to Lakhimpur? A mafia, carrying a reward of Rs 25,000 (Dhananjay Singh), was playing cricket. Will bulldozer go towards him?: SP chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/SjFqUQ2XHU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
मतदान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ’10 मार्च को साइकिल की सरकार बनने जा रही है और उत्तर प्रदेश से बाबा मुख्यमंत्री जी की विदाई होने जा रही है. बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. यूपी के किसान इन्हें माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने पहले दो चरणों में शतक जड़ा है और इस चरण में भी सपा गठबंधन बाकी सभी से आगे होगा. जनता बीजेपी से नाखुश है और इस बार का चुनाव उसे उत्तर प्रदेश से हटाने के लिए है. वे (बीजेपी) चिंतित हैं कि जनता उनसे नाराज है, इसलिए उनकी भाषा और व्यवहार बदल गया है.’
करहल विधानसभा सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबला
सबसे बडा चेहरा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का है, जो मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इनके खिलाफ केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री एसपी बघेल अपना दम दिखायेंगे. अखिलेश यादव के लिये सबसे बडी चुनौती अपनी सीट जीतने की है, क्योकि बीजेपी ने अपने उम्मीदवार एसपी बघेल को जिताने के लिये पूरा दम लगा दिया है. हालाकि ये सीट पहले भी समाजवादी पार्टी के पास ही थी पर इस बार मामला पार्टी के मुखिया का है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh Yadav Attack on BJP, CM Yogi, Etawa news, Samajwadi party, UP Assembly Election 2022, UP Chunav 2022, UP Politics Criminals, Yogi government
Source link