लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दौरान नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच रविवार को एक ट्वीट कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने लिखा कि, “हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं…” सच को तैयारी की ज़रूरत नहीं पड़ती… वो जगह बताएं, समय बताएं! बता दें कि शनिवार को मुजफ्फरनगर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में अमित शाह ने ललकारते हुए कहा था कि अखिलेश यादव को लाज नहीं आती. हिम्मत हो तो अपने समय के आंकड़े लेकर प्रेस वार्ता करें. योगी सरकार में लूट हत्या बलात्कार के मामलों में कमी आई है.
शाह ने कहा कि सपा पार्टी आती थी तो गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करते थे. आज भाजपा के पांच साल हो गए, न जाति की बात है, न परिवार वाद की बात है, न गुंडे, माफिया, तुष्टिकरण की बात है. भाजपा के शासन में सिर्फ और सिर्फ सुरक्षा और विकास की बात है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया बयान.
क्या है यूपी में चुनाव का पूरा शेड्यूलउत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटोंपर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
पिछले चुनाव के नतीजे2017 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन यानी बीजेपी प्लस को कुल 325 सीटें मिली थीं. इनमें से अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. वहीं बीजेपी गठबंधन की अन्य दो पार्टियों में अपना दल (एस) ने 11 सीटों में नौ सीटें और ओपी राजभर की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी ने आठ में से चार सीटें जीती थीं. वहीं सपा और कांग्रेस गठबंधन को मात्र 54 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस महज सात सीट जीतने में सफल हो पाई थी. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी को केवल 47 सीटों पर जीत मिली. वहीं बसपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. रालोद को एक सीट और अन्य के खाते में 4 सीटें गई थीं.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर BJP को दिया चैलेंज, कहा- वो जगह और समय बताएं!
IIT Kanpur MBA Admissions 2022: MBA Admissions 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल, जल्द करें अप्लाई
UP Chunav 2022 Live Updates: मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान हुईं बीजेपी में शामिल
UP Election: अखिलेश यादव का योगी पर तंज, कहा- यूपी चुनाव में BJP की लिस्ट में 99 क्रिमिनल! शतक में 1 कम
UP Govt jobs 2022: यूपी में 12वीं और ग्रेजुएशन पास के लिए इन पदों पर निकली नौकरियां, आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई
मुनव्वर राणा के इस बयान पर भड़के अयोध्या के संत, बोले- योगी आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश छोड़कर फौरन चले जाएं
UPPCL AE Recruitment 2022: बिजली विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर की नौकरियां, जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट कल
CM योगी का सपा पर हमला, बोले- जिनकी टोपियां निर्दोषों के खून से रंगी, वे न्याय की बात करते हैं
UP Election 2022: निषाद पार्टी में शामिल हुए MLA सुभाष पासी, गाजीपुर की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
UP शिक्षक भर्ती: सरकार को हाईकोर्ट से झटका, 6800 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक
मुसलमानों से वोट चाहते हैं, लेकिन उन्हें टिकट देने में हिचकते हैं; ओवैसी का अखिलेश यादव और कांग्रेस पर हमला
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh Yadav Attack on BJP, Amit shah, Bjp government, Lucknow News Today, Samajwadi party, UP Assembly Election 2022, UP Election 2022, UP politics
Source link