अलीगढ़. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अलीगढ़ शहर सीट (Aligarh Assembly seat) से विधायक संजीव राजा (MLA Sanjeev Raja) की पत्नी मुक्ता राजा (Mukta Raja) को प्रत्याशी बनाया है. विधायक संजीव राजा को मारपीट के एक मामले में लोअर कोर्ट से सजा हो चुकी है. उन्होंने उसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर रखी है. अदालत में मामला लंबित होने के कारण बीजेपी आलाकमान ने उनका टिकट काटकर उनकी पत्नी को उम्मीदवारी दे दी है. मुक्ता राजा अभी सियासी गतिविधियों से दूरी बना रखी थी.
2017 के चुनाव में 24 साल बाद संजीव राजा ने बीजेपी का परचम फहराया था. भाजपा ने अलीगढ़ की सातों सीटें जीती थी. सबसे कम अंतर से जीत अलीगढ़ शहर विधानसभा से ही मिली थी. संजीव राजा कुल 15 हजार वोटों से सपा के जफर आलम को शिकस्त देने में कामयाब हुए थे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP Candidates List) ने पहले चरण के 57 और दूसरे चरण के 38 प्रत्याशियों की सूची 15 जनवरी को जारी की थी.
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होंगे चुनावउत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. पहले चरण की शुरुआत इस बार भी वेस्ट यूपी से होगी. आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा. पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में वोटिंग होगी.
आपके शहर से (अलीगढ़)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, UP Vidhan sabha chunav, Uttar Pradesh Assembly Election 2022
Source link