Up assembly election 2022 amit shah attack samajwadi party in Baghpat rally upns – बागपत में अमित शाह की हुंकार, बोले

admin

Up assembly election 2022 amit shah attack samajwadi party in Baghpat rally upns - बागपत में अमित शाह की हुंकार, बोले



बागपत. उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को पश्चिमी यूपी (Western UP) के बागपत (Baghpat) में रैली को संबोधित किया. इस बीच उन्होंने कहा कि इस चुनाव से यह तय हो जाएगा कि प्रदेश का विकास होगा या यहां माफियाराज कायम होगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तंज करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बीते 15 साल तक सपा और बसपा की सरकार थी.
मगर अर्थव्यवस्था के नजरिए से अपना यूपी सातवें नंबर पर था. वहीं यूपी अब योगी सरकार के पांच साल में देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुकी है. उन्होंने का एक मौका दीजिए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था नंबर एक पर पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि ये चुनाव निश्चित करने वाला है कि आने वाले दिनों में फिर से एक बार यहां माफियाओं का राज चलेगा या कानून का राज चलेगा. उत्तर फिर से एक बार दंगों की आग में झुलसेगा या यहां विकास का रास्ता प्रशस्त होगा, ये निश्चित करने का चुनाव है. इसी बीच शाह ने कहा कि भाजपा को एक मौका दे दीजिए, 5 साल में देश में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक नंबर की हो जाएगी. गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा विकास की बात करते हैं, उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने की बात करते हैं.
अखिलेश के पेट में होने लगता है दर्द10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार चली, इसमें सपा-बसपा का भी समर्थन भी था. एक हिसाब से कांग्रेस-सपा-बसपा की सरकार चली. लेकिन साल 2013-14 के बजट में उत्तर प्रदेश का कितना बजट दिया गया ? अखिलेश यादव आंकड़े की बात ही नहीं करते हैं लेकिन आंकड़ों की बात आती है तो सिर्फ और सिर्फ इत्र वाले की याद आती है. अमित शाह ने कहा कि सपा इत्र वाले के यहां से 250 करोड़ रुपए पकड़े गए. उनके (अखिलेश) पेट में दर्द होने लगता है और कहते हैं कि मोदी जी बदला ले रहे हैं. अरे अखिलेश जी आपको क्या तकलीफ है रेड से? ये इत्र वाला आपका कौन है जनता को बताओं जरा?
उत्तर प्रदेश का भविष्य निश्चित करने का चुनावउन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 2013-14 में उत्तर प्रदेश को 66,623 करोड़ रुपये दिया था. अभी-अभी मोदी जी बजट लेकर आए, 2022-23 के बजट में उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मोदी जी ने 1 लाख 46 हजार 500 करोड़ रुपये देने का कार्य किया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव को कुछ लोग विधायक बनने का, मंत्री बनने की सीढ़ी का और कुछ लोग इस चुनाव को अपने राजनीतिक भविष्य के साथ जोड़ते हैं. मगर ये चुनाव उत्तर प्रदेश का भविष्य निश्चित करने का चुनाव है, प्रदेश को आगे ले जाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 1.82 करोड़ गरीबों के घर में 70 साल तक बिजली नहीं आई थी, वहां बिजली पहुंचाने का काम हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने किया है.

आपके शहर से (बागपत)

उत्तर प्रदेश

बागपत में अमित शाह की हुंकार, बोले- UP का चुनाव तय करेगा यहां माफियाराज होगा या कानून?

PM Modi Virtual Rally: पीएम मोदी का अखिलेश पर हमला, बोले-चुनाव देखकर ओढ़ लिया कृष्ण भक्ति का चोला

UP Chunav 2022: यूपी में बीजेपी का सफाया तय, बन गई है 1977 जैसी इंदिरा विरोधी लहर- प्रो. रामगोपाल यादव

UP Election 2022: ममता बनर्जी कल आएंगी लखनऊ, अखिलेश यादव के पक्ष में 8 फरवरी को करेंगी साझा प्रेस कांफ्रेंस

महोबा: दहेज में बुलेट न मिलने से दूल्हा हुआ नाराज, शादी करने से किया इनकार

UP Chunav 2022: मेरठ में अब ‘कबूतर’ से चढ़ा सियासी पारा, जानें पूरा माजरा

up chunav 2022: नामांकन के दौरान सपा और BJP उम्मीदवार का हुआ सामना, देखकर समर्थक भी रह गए दंग

लता मंगेशकर की हर याद को ताज़ा कर देगा मेरठ का ये घर, कोने-कोने में विराजमान हैं स्वर कोकिला- देखें Photos

UP Chunav 2022: बीजेपी विधायक बैजनाथ रावत का छलका दर्द, पूछा- क्या दलित होने के कारण आलाकमान ने काटा टिकट

UP Chunav: ओवैसी ने जारी की प्रत्‍याशियों की 11वीं लिस्‍ट, 7 उम्‍मीदवारों को दिया टिकट

यूपी चुनाव से पहले EVM हैकिंग को लेकर ‘चुनाव आयोग का पत्र’ हुआ वायरल, हरकत में आई पुलिस

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Amit shah, Bagpat, CM Yogi, Samajwadi party, UP Assembly Election 2022, UP BJP, UP Election 2022, UP news, बागपत



Source link