गोरखपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर शहर से नामांकन कर दिया है. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के गोरखपुर (Gorakhpur) में नामांकन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) ने जनसभा की. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा आज उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election) के इतिहास में फिर से एक बार भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है.
उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं, लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भैया जो अपप्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है, भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं. संबोधन शुरू करने से पहले गृह मंत्री ने कार्यकर्ताओं से जयकारा लगावाया. उन्होंने कहा कि जयकारे की गूंज सहारनपुर तक पहुंचनी चाहिए. गृह मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले 2013 में जब वह गोरखपुर आए थे तो लोगों ने कहा कि क्या पार्टी डबल डिजिट में पहुंच पाएगी. आज यह हालत विपक्ष की हो गई है. भाजपा उत्तर प्रदेश में इतिहास दोहराने जा रही है.
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/oduZ9TYIBj
— BJP (@BJP4India) February 4, 2022
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक जमाने में गोरखपुर यूपी-बिहार को माफियाओं के छुपने का स्थान माना जाता था. आज उत्तर प्रदेश के विकास में गोरखपुर का मतलब है: G – गंगा एक्सप्रेस-वे, O – ऑर्गेनिक कृषि, R – रोड, A – एम्स, K, H – खाद का कारखाना P, U – पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे R – रीजनल मेडिकल सेंटर.
#WATCH | Accompanied by Union Home Minister Amit Shah, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath files nomination papers as a BJP candidate from Gorakhpur Urban Assembly constituency pic.twitter.com/BYzpDtVmlS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 4, 2022
शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून का शासन स्थापित किया. अब माफिया जेल में हैं. बड़े अपराधी जमानत तुड़वाकर जेल जा रहे है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने सुशासन दिया है. अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे माफिया जेल में हैं.
भाजपा के शासन में ही यूपी का विकासशाह ने कहा कि बुआ बबुआ की सरकार में जापानी इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों का सिलसिला पूरे पूर्वांचल में जारी रहा. योगी आदित्यनाथ की सरकार आते ही 5 साल में यह रोग 90 प्रतिशत कम हो गया. भाजपा के शासन में ही यूपी का विकास हो सकता है, इसलिए हम सब को जिताने के लिए तैयार हो जाएं और प्रचंड बहुमत से जीत दिलाएं क्योंकि योगी की सरकार ही गरीब पिछड़ों और दलितों को ऊपर ले जाएगी और प्रदेश को नंबर एक बनाएगी.
आपके शहर से (गोरखपुर)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Amit shah, CM Yogi, Gorakhpur news, Samajwadi party, UP Assembly Election 2022, UP news, UP police
Source link