आगरा. 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई आगरा दक्षिण विधानसभा सीट पर पहली बार 2012 में चुनाव हुआ था. पहले यह इलाका आगरा छावनी सीट का हिस्सा हुआ करता था. मुस्लिम मतदाताओं के दबदबे वाली इस सीट से भाजपा के योगेंद्र उपाध्याय पिछले 10 साल से विधायक हैं. पिछले दो चुनावों में उनके खिलाफ बसपा और कांग्रेस से दो मजबूत प्रत्याशी उतरते रहे हैं. जिससे मुस्लिम मतों के बिखराव का फायदा योगेंद्र को मिलता रहा है. 2022 के विधानसभा चुनाव की सियासी तस्वीर बदली हुई है, ऐसे में जीत की हैट्रिक लगाना योगेंद्र उपाध्याय के लिए चुनौती होगा.
3.28 लाख मतदाताओं वाली आगरा दक्षिण विधानसभा सीट में 1.10 लाख मुस्लिम वोटर हैं. ब्राह्मण 65 हजार, दलित 40 हजार और वैश्य वोटर करीब 30 हैं. 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के योगेंद्र उपाध्याय को 74324 वोट मिले थे. बसपा उम्मीदवार जुल्फिकार अहमद भुट्टो को 51364 और कांग्रेस उम्मीदवार नजीर अहमद को 39962 वोट मिले थे.
जाहिर है कि अगर दो मुस्लिम प्रत्याशी नहीं होते तो योगेंद्र के लिए जीतना काफी चुनौतीपूर्ण होता. हालांकि 2017 के चुनाव में तस्वीर इसकी उलट थी. मोदी लहर में जातीय और सामाजिक समीकरणों के सारे तटबंध टूट गए. योगेंद्र उपाध्याय को रिकॉर्ड 1.12 लाख वोट मिले. उनके विरोधी बसपा के जुल्फिकार अहमद भुट्टो को 57657 और कांग्रेस के नजीर अहमद को 39434 वोट मिले थे. अगर दोनों मुख्य विरोधी उम्मीदवारों के वोट जोड़ दिए जाएं तो भी योगेंद्र के वोटों के करीब नहीं पहुंचते.
आपके शहर से (आगरा)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, UP Election 2022, UP news
Source link