UP Asembly election richest candidate kushal pal mawi files nomination on bsp ticket from kithaur assembly seat in up chunav upat – UP Chunav में सबसे धनी प्रत्याशी ने किया इस पार्टी से किया नामांकन, कहा

admin

UP Asembly election richest candidate kushal pal mawi files nomination on bsp ticket from kithaur assembly seat in up chunav upat - UP Chunav में सबसे धनी प्रत्याशी ने किया इस पार्टी से किया नामांकन, कहा



मेरठ. 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान (UP First Phase of Election) के लिए मेरठ (Meerut) में नामांकन का दौर जारी है. गुरुवार को नामांकन करने एक नेता पहुंचे. न्यूज़ 18 की टीम ने जब उनसे उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी तो  उन्होंने बताया कि उनके पास महज 17 करोड़ की बहुत थोड़ी सी संपत्ति है. किठौर विधानसभा क्षेत्र (Kithaur Assembly Seat) से बसपा के प्रत्याशी (BSP Candidate) कुशल पाल मावी (Kushal Pal Mawi) का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता था कि अब तक हुए नामांकन में उनकी संपत्ति सबसे ज्यादा है. उन्होंने बताया कि जब वो नॉमिनेशन फाइल कर रहे थे तो ऑफिसर ने बताया कि अब तक जितने भी प्रत्याशियों ने नामांकन किया है उनमें वो सबसे ज्यादा धनी हैं.
न्यूज़ 18 से ख़ास बातचीत में मावी ने कहा कि उनके बच्चे काबिल हैं, इसलिए वो धनाड्य हैं. मावी ने बताया कि कभी वो चीनी मिल में जनरल मैनेजर थे, लेकिन अब उनका अपना व्यापार है. मावी ने कहा कि उनके परिवार में सारे बच्चे एमबीबीएस डॉक्टर हैं और उन्हें इसका फक्र है कि वो धनाड्य हैं. मावी बताते हैं कि 2007 में बच्चों को पढ़ाने  के लिए वो नौकरी छोड़कर आ गए थे और जन्म से ही एग्रीकल्चर के क्षेत्र से जुड़े हैं.

जो वायदे करेंगे वो सच्चे होंगेकुशल पाल मावी उर्फ केपी मावी नाम से मशहूर प्रत्याशी का कहना है कि वो जनता से जो वादे करेंगे सच्चे होंगे झूठे नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि किठौर क्षेत्र में आपसी बैर बढ़ गया है. मावी कहते हैं कि वो पढ़े लिखे हैं. एमकॉम, एलएलबी हैं. इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी. वो जनता से चहुमुखी विकास का वादा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऊपरवाले ने चाहा तो जीत बहनजी की झोली में डाल देंगे.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BSP, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections



Source link