नई दिल्ली (UP ANM Recruitment 2021). राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूपी (UP ANM Recruitment 2021) ने एएनएम के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 15 सितंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है और आवेदन की अंतिम तिथि कल है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह 30 सितंबर 2021 रात 12 बजे से पहले तक आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 5000 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह इन पदों के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा, अन्यथा उसे रद्द भी किया जा सकता है.
UP ANM Recruitment 2021: इतनें पदों को किया गया है आरक्षितसामान्य वर्ग – 2484ओबीसी वर्ग – 1381एससी वर्ग – 1066एसटी वर्ग – 69ईडब्ल्यूएस – 463
UP ANM Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यताइन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास राज्य सरकार नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से ऑग्जिलरी नर्सिंग और मिडवाइफ में दो-वर्षीय का डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमाइन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
UP ANM Recruitment 2021: इतना मिलेगा मानदेयजारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 12,128 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा. अभ्यर्थियों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें –UP Home Guard Recruitment : होम गार्ड भर्ती में ऐसे लोग नहीं कर सकेंगे आवेदन, इन्हें मिलेगी वरीयताSarkari Naukri Result 2021: यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ में बंपर सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन
UP ANM Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यानआवेदन शुरू होने की तिथि – 15 सितंबर 2021आवेदन की अंतिम तिथि- 30 सितंबर 2021आधिकारिक वेबसाइट – upnrhm.gov.in
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link