रायबरेली. समसपुर पक्षी विहार से लापता हुए हाई प्रोफाइल सारस पक्षी को स्थानीय ग्रामीण ने खोज निकाला और उसे वन विभाग को सौंप दिया. समसपुर पक्षी विहार से बुधवार की शाम को सारस के लापता होने से जहां वन विभाग में हड़कंप मच गया था, वहीं प्रदेश की सियासत भी गर्मा गई थी. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था, जिसके बाद सारस पक्षी का एक वीडियो सलोन के बिसिय्या गांव से वायरल हुआ. इस वीडियो में सारस ग्रामीण के हाथ से खाना खाते हुए नजर आ रहा था.
इस वीडियो को ट्वीट कर अखिलेश यादव ने फिर सरकार पर हमला बोला लेकिन सारस मिलने के बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली और सारस की माइक्रो स्तर पर मॉनिटरिंग की बात कही. समसपुर पक्षी विहार के क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव ने बताया कि जामो से आया सारस बुधवार की देर शाम लापता हो गया था, जिसकी बिसिय्या गांव में होने की सूचना मिली. वन विभाग की टीम को गांव के सतीश ने सारस उनके पास होने की सूचना दी. हम लोग उसे लेकर आये हैं और उसकी निगरानी कर रहे हैं. वो आबादी के बीच रहने का आदी है यहां रहकर माहौल में ढल जाएगा.
सारस को पाने वाले दिलीप की मानें तो देर शाम उसे गांव के पाया कुत्तों के बीच घिरा सारस मिला तो वह उसे घर ले आया और इसकी सूचना वन विभाग और अपने भाई सतीश को दी. उसने बताया कि हमने सारस को खाना खिलाया और उसकी देखभाल की. सारस के लापता होने का जिम्मेदार वन विभाग है उसने सारस की जिम्मेदारी नहीं ली. अगर उसे कुत्ते नोच लेते तो सारस की मौत हो जाती. फिलहाल आज वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Rae Bareli City News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 22:53 IST
Source link