UP Aaj Ka Mausam: उमस भरी गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, अब कब होगी बारिश, मौसम विभाग ने बता दी तारीख

admin

UP Aaj Ka Mausam: उमस भरी गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, अब कब होगी बारिश, मौसम विभाग ने बता दी तारीख

हाइलाइट्समौसम विभाग ने भी कहा है कि अभी अगले दो से तीन दिन तक उमस भरी गर्मी से कोई राहत नहीं20 जुलाई के बाद मॉनसून टर्फ के खिसकने के बाद ही बारिश की संभावना बनती दिख रही हैलखनऊ. मॉनसून के सीजन में बारिश का होना और न होना दोनों ही आफत का सबब होती है. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में बारिश न होने या फिर छिटपुट बारिश की वजह से लोगों को चिपचिपाती भरी उमस से दो चार होना पड़ रहा है. आलम यह है कि लोग बेहाल हो कर बेसब्री से बारिश का इन्तजार कर रहे हैं. उधर मौसम विभाग ने भी कहा है कि अभी अगले दो से तीन दिन तक उमस भरी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है. 20 जुलाई के बाद मॉनसून टर्फ के खिसकने के बाद ही बारिश की संभावना बनती दिख रही है. हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी देखने को मिल सकती हैं.

हालांकि, गुरुवार को  मौसम विभाग की तरफ से वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. अमौसी स्थित आंचलिक मौसम वभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज प्रदेश के तराई इलाकों कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती के अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फरुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मधुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

गौरतलब है कि यूपी के 17 जिलों की 4 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. हालांकि बारिश न होने से नदियों का जलस्तर तो कम हुआ है, लेकिन पानी के कटान की वजह से कई घर और सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है. उधर उत्तराखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी है. जिसकी वजह से आने दिनों फिर मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो सकता हैं.

Tags: Lucknow news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 08:24 IST

Source link