Unwanted Record Rohit Sharma matches Virat Kohli MS Dhoni with horror run as Test captain India vs Australia | हार पर हार…शर्मनाक लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम, विराट कोहली और धोनी की कर ली बराबरी

admin

Unwanted Record Rohit Sharma matches Virat Kohli MS Dhoni with horror run as Test captain India vs Australia | हार पर हार...शर्मनाक लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम, विराट कोहली और धोनी की कर ली बराबरी



India vs Australia, Rohit Sharma Record: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अपने परिवार के साथ छोटे ब्रेक के बाद टीम में वापसी सफल नहीं रही. रविवार (8 दिसंबर) को एडिलेड में टीम की 10 विकेट से हार के बाद रोहित ने भारतीय कप्तान के तौर पर लगातार अपना चौथा टेस्ट मैच गंवा दिया. टीम इंडिया पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हो गई थी. उस मैच में रोहित की अनुपस्थिति मे जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी. अब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट को जीतकर 1-1 से बराबर कर दिया है. 
अनचाहे लिस्ट में रोहित का नाम
रोहित ऑस्ट्रेलिया आने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी कप्तानी में लगातार तीन मैच हार गए थे. अब एडिलेड में मिली हार ने इस क्रम को आगे बढ़ा दिया है. वह भारत के उन कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट में 4 या उससे मैच लगातार हारे हैं.  ऐसे कई भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने लगातार चार टेस्ट मैच गंवाए हैं.
कोहली-धोनी और गायकवाड़ की बराबरी
रोहित ने इस मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और दत्ता गायकवाड़ की बराबरी कर ली है. इन तीनों की कप्तानी में भी टीम इंडि लगातार 4 मैच हारी थी. इनमें से धोनी के रहते तो दो बार ऐसा हुआ.
ये भी पढ़ें: 14 दिन में अर्श से फर्श पर टीम इंडिया…एडिलेड में थम गया जीत का सिलसिला, 47 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में हारे
लगातार 4 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान
6- एमएके पटौदी (1967-68)5- सचिन तेंदुलकर (1999-00)4- दत्ता गायकवाड़ (1959)4- महेंद्र सिंह धोनी (2011)4- महेंद्र सिंह धोनी (2014)4- विराट कोहली (2020-21)4- रोहित शर्मा (2024)
विराट की कप्तानी में मिली थी हार
विराट कोहली लगातार चार टेस्ट मैच हारने वाले पिछले भारतीय कप्तान थे. कोहली के नेतृत्व में भारत ने 2020-21 सीजन में ऑस्ट्रेलिया (बीजीटी, एडिलेड) के खिलाफ एक, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच और इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच गंवाया था.
ये भी पढ़ें: कब होगी मोहम्मद शमी की वापसी? एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया अपडेट
मैच में क्या हुआ?
कंगारू टीम ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. मैच के तीसरे दिन रविवार (8 दिसंबर) को भारत अपनी दूसरी पारी में 175 रन पर ऑलआउट हो गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन का टारगेट मिला. उसने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 22 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 180 और ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए थे. कंगारू टीम की जीत ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. पर्थ में पहला टेस्ट मैच भारत जीता था.



Source link