उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में छोटी सी लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गई है. जिले के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव में आज सुबह एक किशोर की सेल्फी लेने के दौरान मृत्यु हो गई. युवक अपने बेडरूम में मोबाइल फोन से रिवाल्वर के साथ सेल्फी ले रहा था, इसी दौरान अचानक रिवाल्वर के ट्रिगर पर उंगली जाने से गोली चल गई और युवक की मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर घर में मौजूद परिजन युवक के कमरे में भागे जहाँ उन्होंने देखा तो किशोर लथपथ पड़ा था.
आनन-फानन में परिजनों उस अस्पताल ले गए जंहा रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. किशोर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटीघटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की विधिक कार्यवाई में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि फतेहपुर चौरासी थाने के काजीपुर बंगर गांव के इंद्रेश का 17 साल का बेटा सूचित सुबह घर में अपने कमरे में लेटा था, इसी दौरान घर में रखे लाइसेंसी रिवाल्वर से बंद कमरे में सूचित सेल्फी ले रहा था, सेल्फी लेने के दौरान अचानक रिवाल्वर के ट्रिगर पर उंगली पड़ने से गोली उसके कनपटी में जा लगी. गोली की आवाज सुनते ही घर में मौजूद मां और भाई कमरे की ओर दौड़े तो सूचित खून से लथपथ बेड पर पड़ा था.
परिजन आनन फानन में उसे उठाकर कानपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जा रहे थे, जहाँ रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने किशोर के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा है, घटना के संबंध में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.
गोली लगने का कारण अज्ञातपूरे मामले में सफीपुर सीओ अंजनी कुमार राय ने बताया की सुबह सूचना मिली की एक लड़के ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार ली है, परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया की अभी तक गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पुलिस जाँच में जुटी है जल्द ही गोली लगने के कारणों का पता चल जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Unnao News, Uttarpradesh news, उन्नावFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 23:24 IST
Source link