उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित गंगाघाट कोतवाली में शुक्रवार रात एक महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने वक्त रहते उस महिला को रोक लिया और उनकी जान बच गई.
दरअसल गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक पर एक नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी युवक की मां और परिजन देर रात कोतवाली पहुंचे और काफी देर तक हंगामा करती रहे. इस दौरान उन्होंने दूसरे पक्ष पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया. वहीं जब पुलिस ने उनकी नहीं सुनी तो युवक की मां ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया. हालांकि वहां मौजूद महिला सिपाहियों ने उसे समय रहते रोक लिया.
दरअसल गंगाघाट कोतवाली में एक महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव के रहने वाले एक युवक ने उनकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ ही महिला ने युवक के परिजनों के खिलाफ भी तहरीर दी. पुलिस ने सभी पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू की.
पुलिस ने बताया कि शुरुआत जांच में मामला सहीं पाया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई. इसके बाद देर रात युवक की मां परिजनों के साथ बोतल में पेट्रोल लेकर गंगाघाट कोतवाली पहुंच गई और खुद पर पेट्रोल छिड़कने लगी.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला को पेट्रोल छिड़कता देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में पुलिसकर्मी दौड़े और आग लगाने से पहले उसे पकड़ लिया. महिला और उसके परिजन इसके बाद भी काफी देर तक हंगामा करते रहे. परिजनों ने दूसरे पक्ष पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया.
इस दौरान थाने से शुरू हुआ मामला गेट से सड़क तक चलता रहा. महिला पुलिसकर्मी उस महिला को समझाने और पकड़ने का प्रयास करती रहीं. पुलिस ने काफी देर तक उसे समझा-बुझाया, जिसके बाद उनका गुस्सा शांत हुआ और वे घर चली गईं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Rape Case, Unnao NewsFIRST PUBLISHED : May 28, 2022, 08:23 IST
Source link