रिपोर्ट : अनुज गुप्ता
उन्नाव. उन्नाव की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवती-युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मालगाड़ी के ड्राइवर ने शव पड़े होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक, युवती के हाथ कपड़े से बांधे गए थे, जबकि दोनों के चेहरे पर चोट के निशान हैं. युवक का शव कुछ फिट की दूरी पर पड़ा हुआ था. युवक-युवती की संदिग्ध हालत में मौत की सूचना पर एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की.
ये लाशें उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंपापुरवा नेतुआ मार्ग स्थित गगनी खेड़ा कान्हा गौशाला के सामने रेलवे ट्रैक पर मिली हैं. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग जुट आए. बताया जा रहा है कि आज सुबह कानपुर से लखनऊ जा रही एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने कान्हा गौशाला के सामने पोल संख्या 65/24 के पास युवक-युवती का शव पड़े देखा. उसने इसकी जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस और आरपीएफ को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
प्रेमी युगल रिश्ते में ममेरे भाई-बहन!
बताया जा रहा है कि दोनों ममेरे भाई-बहन थे, लेकिन दोनों में प्रेम संबंध थे. वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर बाइक भी खड़ी मिली है. एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की प्रेमी युगल का शव मिला है. आपस में दोनों भाई बहन हैं. शुरुआती जांच में यह मामला ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का लग रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है.
घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ
पुलिस के अनुसार युवक राजबहादुर कानपुर के इंदलपुर पोस्ट पचौर गांव का रहने वाला था, जबकि युवती शिवाली कानपुर देहात के हथकुड़वा बैरी गांव की रहनेवाली थी. दोनों रिश्ते में ममेरे भाई-बहन थे. दोनों के बीच अफेयर चल रहा था. वहीं सूत्रों की मानें तो दोनों के परिजनों को युवक-युवती के प्रेम संबंधों की जानकारी हो गई थी और दोनों के परिवार रिश्ते के खिलाफ थे. रविवार शाम को दोनों घर से निकले थे, आज दोनों का शव ट्रैक पर पड़ा मिला है.
आत्महत्या का केस!
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की प्रेमी युगल के शव मिले हैं. प्रथम दृष्ट्या सुसाइड का केस लग रहा है फिर भी तहरीर के आधार पर मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in up, Unnao News, Unnao PoliceFIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 21:59 IST
Source link