Unnao News: मस्जिद में मौलवी रखने को लेकर विवाद, ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, 4 लोग घायल

admin

Unnao News: मस्जिद में मौलवी रखने को लेकर विवाद, ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, 4 लोग घायल

उन्नाव. यूपी के उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र में एक मस्जिद में मौलवी रखने के विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. बातचीत के बाद बढ़े विवाद में खूनी संघर्ष शुरू हुआ, जिसमें लाठी डंडे के साथ-साथ गोली चली है. वहीं फायरिंग में छर्रे लगने से चार लोग घायल हुए हैं. पूरे विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष से 8 तो दूसरे पक्ष से 7 लोग घायल हुए हैं. वहीं घायलों को सीएचसी मौरावां भेजा गया है. वहीं तीन घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस पूछताछ में सभी घायलों ने गोली की वजह से घायल होने की बात कही है. आपको बता दें की मौरावां थानाक्षेत्र के भवानीगंज में मस्जिद में मौलवी रखने को लेकर 2 पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. संघर्ष के दौरान जमकर लाठी डंडे चले. वहीं एक पक्ष के घायलों ने फायरिंग का आरोप लगाया है.मस्जिद में मौलवी रखने को लेकर दो पक्षों के मध्य मारपीट की सूचना पुलिस को मिली. घटना की सूचना पर थाना मौरावां पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 3 गंभीर घायलों को सीएचसी मौरावां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने पूरी घटना को लेकर 7 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 22:57 IST

Source link