रिपोर्ट- अनुज गुप्ता
उन्नाव. उत्तर प्रदेश की उन्नाव पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत बीघापुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से पुलिस को चोरी के कई सामान बरामद हुए हैं.
आपको बतादें कि सिकंदरपुर कर्ण क्षेत्र में 1 अक्टूबर को मोबाइल की दुकान से चोरों ने मोबाइल और अन्य एसेसरीज चोरी कर ली थीं. वहीं, पुलिस घटना के खुलासे का प्रयास कर रही थी. बीती रात पुलिस ने इन्दामऊ चौकी के पास से चेकिंग के दौरान 2 संदिग्धों को पकड़ा. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गए और बीते दिनों हुई मोबाइल शॉप चोरी की घटना स्वीकार की.
गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश जारीपूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी राम बहादुर थाना खीरो रायबरेली जिले का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोपी ललित उन्नाव के थाना बिहार क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कई मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, डाटा केबल, ईयर फोन, टैंपर ग्लास, कई मोबाइल फोन की बैटरी, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं. वहीं आरोपियों ने मौरावा क्षेत्र में घर में की गई चोरी की घटना कबूली है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लगभग सवा लाख से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किए हैं. इसके अलावा चोरों के पास से चोरी में प्रयुक्त लोडर को भी कब्जे में ले लिया है. साथ ही साथ पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. बहरहाल बीघापुर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया. वहीं, पुलिस आरोपियों के गिरोह का जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Unnao News, Unnao Police, Up crime newsFIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 12:58 IST
Source link