अनुज गुप्ता/ उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गैंगेस्टर व जिला बदर भू माफिया डॉ. नसीम अहमद की डीएम अपूर्वा दुबे की कुर्की की कार्रवाई के बाद डीएम के आदेश पर भूमाफिया की 90 करोड़ 13 लाख से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है.
आपको बता दें की पुलिस ने डुगडुगी बजाकर लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए रेस्टोरेंट समेत चल-अचल संपत्ति की मुनादी कराते हुए सील की कार्रवाई की गई है. वहीं संपत्ति की खरीद फरोख्त न होने का बोर्ड व नोटिस चस्पा की गई है. भू माफिया डॉ. नसीम अहमद व उसके भाई, भतीजा गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है, वहीं जिला प्रशासन और पुलिस की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
जिला बदर के बाद कुर्की की कार्रवाईआपको बता दें की कानपुर केडीए कॉलोनी जाजमऊ निवासी भू-माफिया गैंगेस्टर डॉ नसीम अहमद जो की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अखलॉक नगर में भी आलीशान मकान बनाकर रहता है. भू-माफिया डॉ नसीम अहमद ने सदर तहसील के कटरी पीपरखेड़ा में सरकारी जमीनों पर कब्जा कर प्लॉटिंग कर करोड़ों की अवैध संपत्ति बनाई है. भू-माफिया डॉ. नसीम अहमद ने अपने भाई बिलाल अहमद व भतीजे फैज अहमद के साथ मिलकर करोड़ों की बेशकीमती जमीनों पर कब्जा कर भू-माफिया बन गया. वहीं जुलाई महीने में डीएम अपूर्वा दुबे ने भू-माफिया डॉ. नसीम अहमद व उसके भाई बिलाल अहमद, भतीजे फैज अहमद के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा कर बिक्री करने पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं बीते दिनों उन्नाव पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने आरोपी भू-माफिया डॉक्टर नसीम अहमद को जिला बदर किया था. इधर रविवार को डीएम के निर्देश पर भू-माफिया की 90 करोड़ 13 लाख से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है.
पहले कब्जा करते थे फिर करते थे प्लॉटिंगडीएम अपूर्वा दुबे के आदेश पर तहसीलदार जीतेन्द्र सिंह, सीओ बीघापुर माया राय, गंगाघाट इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह, थानाध्यक्ष दही पुलिस बल के साथ लखनऊ-कानपुर हाइवे पर कटरी पीपरखेड़ा में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए ग्रीन विलेज रेस्टोरेंट, अखलाक नगर में तीन मंजिला घर समेत चल-अचल संपत्ति की मुनादी कराते हुए सील की कार्रवाई की है. भू-माफिया ने सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग करते हुए करोड़ों की संपत्ति बनाई है. भू-माफिया डॉ. नसीम अहमद व उसके भाई, भतीजा गैंगेस्टर एक्ट में उन्नाव जिला कारागार में बंद हैं. फिलहाल पूरी कार्रवाई को लेकर बीघापुर माया राय ने बताया की कुर्की की कार्रवाई करते हुए 90 करोड़ 13 लाख से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की गई है.
.Tags: Unnao Crime News, Unnao latest news, Unnao News Today, Unnao PoliceFIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 23:22 IST
Source link