Unnao Crime News: हाइवे के पेट्रोल पंप पहुंचे नकाबपोश लुटेरे, ढाई लाख रुपए लूटकर फरार

admin

Unnao Crime News: हाइवे के पेट्रोल पंप पहुंचे नकाबपोश लुटेरे, ढाई लाख रुपए लूटकर फरार



रिपोर्ट : अनुज गुप्ता

उन्नाव. उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाइवे पर नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप से 2.5 लाख रुपए लूट लिए. बिना नंबर की बाइक पर आए नकाबपोश 3 लुटेरों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर तमंचा तानकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है.

सेल्समैन का आरोप है कि बदमाशों ने 2 राउंड हवाई फायरिंग कर फरार हो गए. एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की. एडिशनल एसपी ने सर्विलांस व एसओजी को मामले की छानबीन में लगाया है. सेल्समैन से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. सर्विलांस टीम मोबाइल नंबर ट्रेस कर लुटेरों तक पहुंचने में जुटी है.

पुलिस की सतर्कता पर सवाल

लखनऊ-कानपुर हाइवे पर सोहरामऊ थाना क्षेत्र के भल्ला फार्म के पास संचालित पेट्रोल पंप पर बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे. इन अपराधियों ने गमछे से चेहरा ढंक रखा था और हाथ में तमंचा लिए थे. सेल्समैन सरवन का आरोप है कि बदमाशों ने डीजल बिक्री के पैसों वाला बैग छीनने लगे और पिटाई शुरू कर दी. सरवन के मुताबिक पैसा देने से इनकार करने पर दूर खड़े एक बदमाश ने दो राउंड फायर किया और पास आकर सरवन से पैसे छीन लिए. हवाई फायरिंग से पेट्रोल पंप कर्मचारी रवि व संजय छिप गए. सरवन ने घटना की जानकारी पेट्रोल पंप मालिक को दी. हाइवे पर गन प्वाइंट पर 2.5 लाख की लूट से हड़कंप मच गया. सोहरामऊ थाना पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं.

एसओजी और सर्विलांस टीम

एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने पेट्रोल पंप पहुंचकर जांच पड़ताल की. सेल्समैन सरवन पुलिस की हिरासत में है. एडिशनल एसपी ने सर्विलांस व एसओजी को खुलासे में लगाया है. एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Looting, Petrol Pump Attack, Unnao Crime NewsFIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 00:08 IST



Source link