Unmukt Chand now make debut in BBL for Melbourne Renegades he won under 19 world cup for Indian team | इस स्टार खिलाड़ी ने भारत को दिलाया था ‘वर्ल्ड कप’, टीम में नहीं मिली जगह अब खेलेगा BBL

admin

Share



नई दिल्ली: हर भारतीय का सपना होता है कि वह इंडियन क्रिकेट टीम से खेले, लेकिन कई बार खिलाड़ियों को टीम इंडिया से खेलन का मौका नहीं मिलता है. तब क्रिकेटर दूसरे देशों का रुख कर लेते हैं. अब भारत को वर्ल्ड कप दिलान वाल एक क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (Big Bash League) में खेलने का निर्णय किया है. अब ये क्रिकेटर उसमें डेब्यू करने वाला ही है. आइए जानते है, इस खिलाड़ी के बारे में. 
ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू 
साल 2012 में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) जिताने वाले बल्लेबाज उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) अब ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट लीग बिग बैश (Big Bash League) में खेलते नज़र आएंगे. वह बिग बैश लीग (Big Bash League) में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने जा रहे हैं. . उनमुक्त चंद मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) टीम की ओर से अपना पहला डेब्यू मैच खेलेंगे. मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) टीम के कप्तान आरोन फिंच हैं. 
 
changes to our squad for our clash against the @HurricanesBBL,
Full details  https://t.co/SRHWACPIU9#GETONRED pic.twitter.com/LxZMqg1Xit
— January 17, 2022
BBL लीग खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर 
उन्मुक्त चंद बीबीएल खेलने वाले पहले भारतीय पूरुष क्रिकेटर होंगे. आपको बता दें कि BCCI अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के अलावा किसी और विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं देता है. उन्मुक्त ने डोमिस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वो टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे थे. इसके बाद वो रिटायरमेंट लेकर अमेरिका शिफ्ट हो गए हैं. अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया.
 
Unmukt Chand becomes the first India cricketer to play in the men’s Big Bash League 
He makes his tournament debut for Melbourne Renegades!
Chand had retired from Indian cricket in 2021.#BBL11 pic.twitter.com/D9GWpnvQ5z
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 18, 2022
भारत के लिए जीता था अंडर 19 वर्ल्ड कप 
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की कप्तानी में ही भारत ने साल 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल में उन्होंने धमाकेदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही तूफानी शतक लगाया था. तब उन्हें देश का अगला विराट कोहली कहा गया. लेकिन वो फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सकें. आईपीएल (IPL) में उन्मुक्त दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के लिए खेले लेकिन उनका प्रदर्शन वहां कुछ खास नहीं रहा. उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने आईपीएल (IPL) के 21 मैचों में 300 रन बनाए हैं. 




Source link