Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले दो दिन से चर्चा में हैं. बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर बड़ा झटका दिया है. जिसके बाद कई दिग्गज उनका सपोर्ट करते नजर आए. अब रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अय्यर को काफी अनुभवी खिलाड़ी बताया, साथ ही कहा कि वे नॉकआउट मुकाबले में उनकी उपस्थिति से काफी खुश हैं.
क्वार्टर फाइनल में नहीं खेले थे अय्यरइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में अय्यर ने दर्द का अनुभव किया. जिसके बाद वे टीम से बाहर हो गए. इसके बाद रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में भी अय्यर अपनी टीम मुंबई के लिए दर्द के कारण नहीं खेले थे. लेकिन अब वे तमिलनाडु के खिलाफ 2 मार्च से होने वाले सेमीफाइनल में नजर आएंगे.
क्या बोले अजिंक्य रहाणे?
अजिंक्य रहाणे ने फाइनल मुकाबले से पहले अय्यर को लेकर कहा, ‘वह एक अनुभवी खिलाड़ी है. वह जब भी मुंबई के लिए आये तो उनका योगदान अद्भुत रहा है. सेमीफाइनल के लिए उन्हें अपनी टीम में पाकर हम रोमांचित हूं. मुझे नहीं लगता कि उसे किसी प्रोत्साहन या सलाह की जरूरत है. उन्होंने हमेशा मुंबई के लिए बल्ले से योगदान दिया है और ड्रेसिंग रूम में अन्य खिलाड़ियों के साथ रहने से भी टीम को मदद मिलेगी.’
ईशान-श्रेयस के खिलाफ क्यों लिया गया एक्शन?
बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर के साथ ईशान किशन को भी कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करने का फैसला किया था. यह फैसला खिलाड़ियों द्वारा घरेलू क्रिकेट को तरजीह न देने के बाद लिया गया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कड़े शब्दों में पत्र भेजा गया था. इसके बावजूद दोनों खिलाड़ियों ने इसे नजरअंदाज किया.