रिपोर्ट: पीयूष शर्मा
मुरादाबाद: जिले के लोग लंबे समय से आवारा बंदरों के खौफ में जीने को मजबूर है. जहां, बंदरो के झुंड लोगों को नुकसान पहुंचानें में लगे है. ऐसे में अक्सर बच्चों और बुजुर्गों पर बंदरो के हमले की घटनाएं भी सामने आती ही रहती है. इन आवारा बंदरों से निजात पाने के लिए मुरादाबाद रोडवेज विभाग ने अपने दोनों बस स्टैंड पर एक अनोखी पहल की है. जो बेहद कारगर भी साबित हुई है. दरअसल, रोडवेज बस स्टैंड पर सैकड़ों बंदरों का झुंड आतंक मचाये रहते था, जिसके कारण यात्रियों के साथ-साथ रोडवेज कर्मी भी इन बंदरों के डर में जीने को मजबूर थे.
दअरसल रोडवेज बस स्टैंड पर सैकड़ो बंदरो के झुंड ने आतंक मचा दिया था. जिसके कारण यात्रियों के साथ-साथ रोडवेज कर्मी भी इन बंदरो के डर में जीने को मजबूर थे . आखिरकार विभाग के अधिकरियों ने अब एक अनोखी पहल करते हुए बंदरों के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले लंगूर के बड़े-बड़े कटआउट लगवाए है. जिन्हें देख कर इन आवारा बंदरो के होश उड़े हुए है. उसी दिन से बंदर गायब हो गए है.
काम आया रोडवेज का अनोखा तरीका , बंदर हो गए गायब क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान ने बताया कि रोडवेज के अंदर बंदरों का आतंक बना हुआ था. बंदरों का गैंग रोडवेज को काफी नुकसान पहुंचा रहा था , जिसको देखते हुए और बंदरों का आतंक समाप्त करने के लिए रोडवेज प्रबंधन की ओर से चारों तरफ लंगूर के पोस्टर और कट आउट लगवा दिया है . क्योंकि बंदरों को लंगूर से डर लगता है. माना जाता है लाल मुंह वाले बंदरों को लंगूर से खतरा होता है.बंदर लंगूर को देखते ही भाग जाते हैं. साथ ही टेडी बियर का इंतजाम किया गया है. उसके साथ ही एक मशीन मंगाई गई है, जो अलग-अलग प्रकार की आवाजें निकलतीं हैं. मशीन की आवाज सुनकर बंदर को लगता है कि लंगूर बैठा हुआ है,
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 10, 2023, 15:48 IST
Source link