Unique Record who is first batsman to score double century in Test cricket Billy Murdoch 211 runs 490 minutes | 490 मिनट…525 बॉल और महारिकॉर्ड, कौन हैं टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज?

admin

Unique Record who is first batsman to score double century in Test cricket Billy Murdoch 211 runs 490 minutes | 490 मिनट...525 बॉल और महारिकॉर्ड, कौन हैं टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज?



First Batsman to Score Double century in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 140 से ज्यादा सालों का है. इसके साथ कुछ महान क्रिकेटरों के शानदार प्रदर्शनों की एक लंबी सूची भी है. हम सभी जानते हैं कि ब्रायन लारा के नाम नाबाद 400 रन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है और मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा 800 विकेट हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इस प्रारूप में सबसे ज्यादा 51 शतक और सबसे ज्यादा 15921 रन बनाने का रिकॉर्ड है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहला दोहरा शतक लगाने वाला बल्लेबाज कौन है?
पहला दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
टेस्ट में सबसे ज्यादा 12 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने वाले बिली मर्डोक का नाम भी टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड के कारण विशेष रूप लिया जाता है. वह टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे. तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 1884 में क्रिकेट इतिहास के 16वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव की कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान, BCCI से मिलती है इतनी सैलरी
मर्डोक ने रचा था इतिहास
ऑस्ट्रेलिया की टीम 1884 में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी. सीरीज का तीसरा मुकाबला ओवल में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बिली मर्डोक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनकी टीम ने पहली पारी में 551 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली थी. इन तीन खिलाड़ियों में बिल मर्डोक भी थे. उन्हें पर्सी मैकडोनेल और टूप स्कॉट का साथ मिला. मैकडोनेल ने 168 गेंद पर 103 रन बनाए. उनके अलावा टूप स्कॉट ने 216 गेंद पर 102 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का ‘स्पेशल 100’, खतरे में सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
211 रन की पारी
बिली मर्डोक की बात करें तो उन्होंने 211 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. यह टेस्ट इतिहास का पहला दोहरा शतक है. उन्होंने 525 गेंदों का सामना किया और 490 मिनट तक मैराथन बैटिंग की. मर्डोक ने 24 चौके लगाए थे. उनकी यह पारी क्रिकेट इतिहास में खास रूप में दर्ज हो गई. ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 346 रन बनाए. इसके बाद उसने दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए 2 विकेट पर 85 रन बनाए. अंत में यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ.



Source link