unique cricket record india australia played their shortest ever test match in terms of balls in adelaide | IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सबसे छोटा टेस्ट मैच, मात्र इतनी गेंदों में आ गया नतीजा

admin

unique cricket record india australia played their shortest ever test match in terms of balls in adelaide | IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सबसे छोटा टेस्ट मैच, मात्र इतनी गेंदों में आ गया नतीजा



IND vs AUS Tests: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से मात देकर पांच मैचों की इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. एडिलेड में खेला गया यह मुकाबला दोनों देशों के बीच गेंदों के लिहाज से सबसे छोटा टेस्ट रहा. इस मुकाबला का नतीजा तीसरे दिन ही आ गया, जब पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की दूसरी पारी को 175 रन पर समेटकर 3.2 ओवर में ही 19 रन का टारगेट हासिल कर लिया. दोनों टीमें तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से आमने-सामने होंगी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे छोटा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को समाप्त हुआ दूसरा डे-नाईट टेस्ट दोनों देशों के बीच सबसे छोटा टेस्ट रहा. एडिलेड ओवल में कुल 1031 गेंद डाली गई जो भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच हुए टेस्‍ट में सबसे कम है. पिछला नंबर 1135 गेंद थी, जो 2023 में इंदौर टेस्‍ट में डाली गई थीं. ऑस्‍ट्रेलिया ने एडिलेड में 1031 से कम तीन टेस्‍ट खेले हैं. यह 1940 से ऑस्‍ट्रेलिया में दूसरा सबसे छोटा टेस्‍ट रहा. इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच 2022 में ब्रिसबेन में 866 गेंद खेली गई थीं. यह एडिलेड ओवल में भी सबसे छोटा टेस्‍ट था. पिछला नंबर 1112 गेंद था, जो इस साल ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीच खेला गया था.
ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड
एडिलेड ओवल में ऑस्‍ट्रेलिया का जीत-हार का आंकड़ा परफेक्ट 100 प्रतिशत यानी 8-0 है, जबकि पिंक बॉल टेस्‍ट में यह आंकड़ा 12-1 है. ऑस्‍ट्रेलिया को एकमात्र हार इसी साल ब्रिसबेन में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मिली थी. भारत ने एडिलेड में 486 गेंद बल्‍लेबाजी की, जो दो बार ऑलआउट होने के बाद उनका चौथा न्‍यूनतम है. दो बार ऑलआउट होने के मामले में न्‍यूनतम 349 गेंद हैं, जो 1952 में मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के खिलाफ आया था.
19वीं बार 10 विकेट से हारा भारत
भारतीय टीम 19 बार कोई टेस्‍ट 10 विकेट से हारी है, जिसमें यह टेस्‍ट भी शामिल है. केवल इंग्‍लैंड भारत से अधिक 25 बार 10 विकेट से हारा है, जबकि सबसे अधिक 10 विकेट से जीत के मामले में ऑस्‍ट्रेलिया है जो 10 विकेट से टेस्‍ट में 32 बार जीता है. 2018 से पैट कमिंस ने 12 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं, यह इस दौर में संयुक्‍त रूप से सबसे अधिक है. नाथन लियोन और तैजुल इस्‍लाम ने 2018 से 12 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 11 बार इस दौरान पारी में पांच विकेट लिए.



Source link