unbreakable world records mark boucher most dismissals in career in tests 555 hunt in just 147 matches | 147 मैच.. 555 शिकार, दुनिया का सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाज, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन!

admin

unbreakable world records mark boucher most dismissals in career in tests 555 hunt in just 147 matches | 147 मैच.. 555 शिकार, दुनिया का सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाज, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन!



Unbreakable Cricket Records: क्रिकेट जगत में कई ऐसे धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं, जिनका टूटना नामुमकिन लगता है. इनमें सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन से लेकर मुथैया मुरलीधरन के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट भी शामिल हैं. हालांकि, इस स्टोरी में हम एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जिसे न बैटिंग करते हुए और ना ही बॉलिंग करते हुए बनाया गया, बल्कि विकेटकीपिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेट ने इसे अपने नाम किया. यह ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसका आज की तारीख में टूटना असंभव ही नजर आता है.
बैटिंग और बॉलिंग के दी सबसे महान वर्ल्ड रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज माने जाते हैं. भारत के लिए खेल चुके इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने 34357 रन के साथ इंटरनेशनल करियर को विराम दिया और अपने नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी किया. सचिन दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 30000 या इससे ज्यादा इंटरनेशनल रन अपने नाम किए. वहीं, बॉलिंग में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान बॉलर मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 495 मैच खेलते हुए 1347 बल्लेबाजों को आउट किया. ऐसा ही एक धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड विकेटकीपिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के दिग्गज मार्क बाउचर ने अपने नाम किया.
विकेटकीपिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, साउथ अफ्रीका के लिए 15 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले मार्क बाउचर के नाम टेस्ट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड. 147 टेस्ट मैचों में इस दिग्गज ने 555 बार स्टंप्स के पीछे से बल्लेबाजों को आउट किया. इसमें 532 कैच और 23 स्टंप्स शामिल हैं. बता दें कि बाउचर दुनिया के इकलौते विकेटकीपर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा शिकार किए हैं. दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट का नाम है. उन्होंने 96 मैचों में 416 शिकार किए.



Source link