Vaibhav Suryavanshi vs Ishant Sharma: आईपीएल 2025 में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरे सूर्यवंशी ने पहली गेंद से ही गुजरात की गेंदबाजी आक्रमण पर धावा बोल दिया. उन्होंने 35 गेंदों पर ही शतक ठोक कर इतिहास रच दिया. उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया और 101 रन बनाए. इस दौरान 7 चौके और 11 छक्के लगाए.
इशांत को बुरी तरह धो डाला
पारी के चौथे ओवर में युवा बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ईशांत शर्मा की गेंदों की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने एक ही ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़ दिए. सूर्यवंशी ने इस तेज गेंदबाज के ओवर से 28 रन बटोरे, जिसमें ताबड़तोड़ शॉट्स की झड़ी लगी हुई थी. इशांत पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए थे. उनके गेंदबाजी में आते वैभव ने अपने हाथ खोल दिए और चौके-छक्कों की बरसात कर दी.
ये भी पढ़ें: सचिन से वैभव सूर्यवंशी तक…राशिद खान पर लगे सिक्स से हैरान मत होइए, कभी अब्दुल कादिर को भी दिन में दिखे थे तारे
एक ओवर में मारे 3 छक्के
वैभव ने इशांत की पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाए. तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया. चौथी बॉल पर वह एक भी रन नहीं ले पाए और पांचवीं गेंद को फिर से बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए भेज दिया. इशांत की लय इसके बाद बिगड़ गई. उन्होंने फिर लगातार दो वाइड फेंके. उसके बाद वैभव ने आखिरी बॉल को चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर मारा. दो वाइड मिलाकर इशांत ने ओवर में 28 रन लुटाए.
ये भी पढ़ें: Video: राहुल द्रविड़ को कभी ऐसे देखा क्या? वैभव सूर्यवंशी ने ‘कोच साहब’ को व्हीलचेयर से उठा दिया, सैल्यूट भी ठोका
16 ओवर के अंदर जीत गई राजस्थान की टीम
रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान करने वाले इशांत के खिलाफ 14 साल के वैभव पूरे विश्वास में नजर आए. उन्होंने अपने से 22 साल बड़े अनुभवी गेंदबाज की जमकर धुनाई. मैच के बाद जब वैभव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह गेंदबाज को नहीं देख रहे थे. उन्हें सिर्फ गेंद नजर आ रही थी. मैच की बात करें तो गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने 50 गेंद पर 84, जोस बटलर ने 26 गेंद पर नाबाद 50 और साई सुदर्शन ने 30 गेंद पर 39 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच को जीत लिया. वैभव ने 38 गेंद पर 101 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 265.79 का रहा. यशस्वी जायसवाल 40 गेंद पर 70 और रियान पराग 15 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे.