Umran Malik: जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने IPL 2022 में अपनी आग उगलती गेंदों से जमकर कहर मचाया था. उमरान मलिक की टीम सनराइजर्स हैदराबाद इस बार IPL प्लेऑफ की दौड़ से भले ही बाहर हो गई है, लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ये रही कि उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
उमरान मलिक की टीम इंडिया में एंट्री के पीछे इरफान पठान का हाथ
उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया में शामिल किया गया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 9 जून से 19 जून तक खेली जाएगी.
जमकर मनाया जश्न
पहली बार टीम इंडिया में चुने जाने के बाद जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक बेहद खुश हैं. उमरान मलिक ने टीम इंडिया में अपने सेलेक्शन का जश्न भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के साथ मनाया है.
A tiny Celebration … #debut #UmranMalik pic.twitter.com/OzSBRoaRVZ
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 23, 2022
इरफान पठान लंबे समय से उमरान मलिक और अब्दुल समद को कोचिंग दे रहे
बता दें कि इरफान पठान लंबे समय से जम्मू और कश्मीर के क्रिकेटरों को कोचिंग दे रहे हैं. इरफान पठान ने ही उमरान मलिक और अब्दुल समद जैसे युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.
इरफान पठान ने इस वीडियो को शेयर किया
इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उमरान मलिक और अब्दुल समद के साथ जश्न मना रहे हैं और केक काट रहे हैं. इरफान पठान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘उमरान मलिक को बहुत-बहुत मुबारकबाद. आप जम्मू और कश्मीर के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा बनेंगे और अब्दुल समद का भी ‘समय आएगा.’
Source link