Umpire Michael Gough banned in the middle of the T20 World Cup ICC immediately discharged |T20 World Cup के बीच में इस अंपायर ने की ऐसी हरकत, ICC ने तुरंत कर दी छुट्टी

admin

Share



नई दिल्ली: UAE के मैदानों पर सभी टीमें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का खिताब जीतने के लिए आपस में जंग लड़ रही हैं. इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं. लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ से ऐसी गलती हो गई, जिससे ICC ने उन पर बैन लगा दिया है.  

अंपायर पर लगा बैन 

‘द डेली मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व बल्लेबाज और इंग्लैंड के बेहतरीन अंपायर माइकल गॉ को ICC ने 6 दिनों के लिए बैन कर दिया है. दरअसल हुआ ये कि गॉ अपने होटल के बायो बबल से बाहर कुछ व्यक्तियों से मिलने बिना बताए चले गए थे. जिससे उन पर नियम तोड़ने का अपराध साबित हुआ और उन पर 6 दिनों का बैन लगा दिया गया. 

अब क्वारंटीन हैं अंपायर माइकल गॉ

इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ बैन के बाद क्वारंटीन में हैं. टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ICC ने खिलाड़ियों को बायो बबल में रहने के निर्देश दिए थे. लेकिन माइकल गॉ  बायो बबल से बाहर आ गए, जिसकी वजह से वह 6 दिनों तक अंपायरिंग नहीं कर पाएंगे. 

 मैच में करनी थी अंपायरिंग 

इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ को रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में हुए मैच की अंपायरिंग करनी थी, लेकिन उनकी जगह साउथ अफ्रीका के मराइस एरास्मस ने ली. अब वह होटल के कमरे में हैं और हर दूसरे दिन उनकी जांच हो रही है. छह दिन का क्वारंटीन पूरा होने और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही वह अंपायरिंग कर सकेंगे.

भारत को दूसरे मैच में मिली हार 

बता दें कि रविवार यानी 31 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेला गया था. यह दोनों ही टीमों का दूसरा मैच था. इस मैच में भारत को 8 विकेट से हार सामना करना पड़ा था. इस हार के साथ ही टीम इंडिया अब टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है.



Source link