हाइलाइट्सअतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर पर पुलिस ने छापेमारी कीछापेमारी में अतीक के दफ्तर से हथियारों का जखीरा और भारी मात्रा में कैश मिला हैप्रयागराज. उमेश पाल शूटआउट मामले के 26वें दिन प्रयागराज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. धूमनगंज और पूरा मुफ्ती थाना पुलिस ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयरामपुर से 5 अभियुक्तों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, कैश अहमद, राकेश कुमार और अरशद कटरा उर्फ अरशद खान को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दो आरोपियों कैश अहमद और राकेश कुमार की निशानदेही पर अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस की छापेमारी में अतीक के दफ्तर से जहां हथियारों का जखीरा बरामद हुआ, वहीं भारी मात्रा में कैश भी मिला है.
भारी मात्रा में मिले कैश को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगाई गई. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक अतीक के दफ्तर से 72 लाख 37 हजार की बरामदगी हुई. इसके अलावा पांचों अभियुक्तों के पास से छह मोबाइल और 2 लाख 25 हजार बरामद किए गए हैं. इस तरह से कुल 74 लाख 62 हजार की रिकवरी हुई है. अतीक के दफ्तर से कुल 10 असलहे बरामद हुए हैं, जिसमें पिस्टल और देसी तमंचा शामिल है. इसके साथ ही एक मैगजीन और 112 कारतूस विभिन्न बोर के बरामद किए गए हैं.
इन अभियुक्तों को दी गई थी जिम्मेदारीपुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहला अभियुक्त नियाज अहमद धूमनगंज का रहने वाला है. असद ने इंटरनेट कॉल पर अतीक और अशरफ से उसकी बात कराई थी. उमेश पाल शूटआउट में नियाज़ अहमद की भूमिका रेकी करने की थी. उसने कचहरी से लेकर उमेश पाल के घर जाने तक नियाज ने रेकी की थी. उमेश पाल शूटआउट को लेकर अतीक के घर पर हुई प्लानिंग की बैठकों में भी शामिल हुआ था. इसके पास से फोन बरामद हुआ है जिसकी छानबीन की जा रही है. दूसरा आरोपी मोहम्मद सजर जयंतीपुर सुलेम सराय का रहने वाला है. यह उमेश पाल के घर के पास रहता था. असद ने इसे एक आईफोन दिया था. इसमें कई नंबर पहले से फीड थे. यह उमेश पाल की लोकेशन अतीक और अशरफ को देता रहता था. तीसरा आरोपी अरशद कटरा उर्फ अरशद खान पुलिसकर्मियों के शूटआउट की साजिश में शामिल था. चौथा आरोपी कैश अहमद 16 साल से अधिक समय से अतीक अहमद के परिवार का ड्राइवर था. उमेश पाल शूटआउट के बाद असलहा और कैश उसने छुपाया था. पुलिस इससे विस्तृत पूछताछ कर रही है. वहीं पांचवां आरोपी राकेश कुमार कौशांबी का रहने वाला है. राकेश उर्फ नाकेश कुमार उर्फ लाला 16 साल से मुंशी का काम कर रहा था. असलहा और कैश छिपाने में इसकी भी अहम भूमिका थी.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
उमेश पाल हत्याकांडः 5 लाख रुपये के इनामी बदमाश ग़ुलाम के घर पर चला बुलडोजर
Health empowerment: “मोटे अनाज” में एक साथ मिलेगा दस से अधिक पोषक तत्व, जानिए पूरी डिटेल
196 मंडल और 373 बस्तियों में दस्तक देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करेगा RSS, जानें क्या है सुप्त शक्ति योजना?
Prayagraj News : बेमौसम ओले और बारिश ने अन्नदाताओं के अरमानों पर फेरा पानी, रवि फसलों को हुआ भारी नुकसान
एक फरवरी 1949 को बदल गई थी “भारत रत्न बिस्मिल्लाह” खान की जिंदगी, जानिए क्या हुआ था ऐसा?
यूपी में अब बेटियों को मिलेगा ‘सुषमा स्वराज’ अवार्ड, BJP की महिला मोर्चा ने संभाली कमान
Chaitra Navratri 2023: माता की इस धाम की महिमा है अपरम्पार, नवरात्रि में लगता है भक्तों का मेला, प्रभु राम से है विशेष लगाव
Indian Railways: दिल्ली-वाराणसी Vande Bharat एक्सप्रेस के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा फायदा?
Chaitra Navratri Special: यहां गिरा था माता सती का हाथ, नवरात्रि के पहले दिन उमड़ती है लाखों श्रद्धालुओं की भीड़
Umesh Pal Murder Case: बाहुबली अतीक अहमद के 2 बेटों के लापता होने के रहस्य से नहीं उठा पर्दा
Prayagraj News: जन अधिकार यात्रा ने नुक्कड़ सभाएं कर दिया जागरूकता का संदेश, चित्रकूट अगला पड़ाव
उत्तर प्रदेश
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में जुटी पुलिसपुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले के खुलासे में जुटी हैं. दावा किया जा रहा है कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई और सुराग मिलेंगे, जिससे 5-5 लाख के इनामी फरार पांच शूटर्स को भी पकड़ने में पुलिस को मदद मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Atiq AhmedFIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 06:30 IST
Source link