Umesh pal murder case mafia atique ahmad scripter entire conspiracy in gujarat sabarmati jail

admin

Umesh pal murder case mafia atique ahmad scripter entire conspiracy in gujarat sabarmati jail



हाइलाइट्सउमेश पाल हत्याकांड की साजिश गुजरात के साबरमती जेल में रची गईअतीक अहमद को पूरे कांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा हैप्रयागराज. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने सा रही है. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड की साजिश गुजरात के साबरमती जेल में रची गई. बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को पूरे कांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. अतीक अहमद साबरमती जेल में ही बंद है. उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने एफआईआर में भी अतीक अहमद को नामजद किया है. अब प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल जाकर अतीक अहमद से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही 167 सीआरपीसी के तहत कोर्ट से रिमांड लेगी.

मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस मजिस्ट्रेट से वारंट भी इश्यू कराकर अतीक अहमद को प्रयागराज भी ला सकती है. लखनऊ के रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल अपहरण कांड में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बाहुबली अतीक अहमद की जेल बदली गई थी और उसे देवरिया से गुजरात के साबरमती जेल भेज दिया गया था.

गौरतलब है कि शनिवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कर दिया था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि अतीक अहमद को यूपी वापस लाया जा सकता है और उसके खिलाफ शिकंजा कस सकता है. फ़िलहाल उमेश पाल और उनके गनर संदीप निषाद की हत्या के मामले में पूजा पाल की तरफ से धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, भाई अशरफ अहमद उनके तीन बेटों, पत्नी और अन्य शूटर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

BSP विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह पर गोलियों-बम से हमला, गनर सहित उमेश पाल की मौत

Umesh Pal Murder Case: पूर्वांचल के शूटर्स या अतीक अहमद के बेटे, किसने उमेश को उतारा मौत के घाट, जानें अपडेट

गवाह उमेश पाल हत्याकांड: पढ़ें कैसे 19 साल पहले शुरू हुई थी राजू पाल और अतीक अहमद की जंग…

गवाह उमेश पाल हत्याकांड: दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अतीक अहमद का पूरा परिवार हिरासत में

Allahabad: अंग्रजों ने नहीं बल्कि इस इंसान ने बनवाया था प्रदेश का दूसरा पुराना घंटाघर, जानिए निर्माण की कहानी

UP Board Exam 2023: प्रयागराज में तीन परीक्षा केंद्रों के स्टैटिक मजिस्ट्रेट नपे, केंद्र व्यस्थापकों पर भी गिरी गाज

गवाह उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के दो बेटों समेत 7 को पुलिस ने उठाया, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगी कई टीमें

ऑनलाइन लूडो खेलते वक्त मुलायम सिंह यादव को हुआ पाकिस्तानी इकरा से प्यार… इंडिया आकर की शादी, फिर हुई गिरफ्तारी

उमेश पाल हत्याकांड- कातिलों की हुई पहचान, CCTV में दिखे प्रयागराज में गोली-बम बरसाने वाले शूटर्स

UP Board Exam 2023: फेरे के तुरंत बाद पेपर देने पहुंचा दूल्हा, गेट पर हुई तलाशी और…..

उत्तर प्रदेश

हत्याओं की गिरफ्तारी में लगी 10 टीमेंपुलिस कमिश्नर रमित शर्मा द्वारा गठित की गई क्राइम ब्रांच और एसओजी के साथ ही एसटीएफ की कुल 10 टीमें हमलावरों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही हैं. प्रयागराज के बॉर्डर पर जहां लगातार सघन चेकिंग कराई जा रही है. वहीं आस पास के जिलों में भी पुलिस की टीमें दबिश दे रही है. इस हाई प्रोफाइल डबल मर्डर केस पर सीएम ऑफिस से लेकर डीजीपी तक की नजर बनाए हुए हैं.

बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह जा परिजनों से करेंगे मुलाकातवहीं सरकार की ओर से सीएम योगी के प्रतिनिधि के तौर पर शहर पश्चिमी से विधायक और पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज परिजनों से मुलाकात करने पहुंच रहे हैं. वह परिजनों से मिलकर घटना पर दुख व्यक्त करेंगे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देंगे, इसके बाद मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल पहुंचकर इस हमले में गंभीर रूप से घायल गनर राघवेंद्र सिंह का भी हाल-चाल जानेंगे.सिद्धार्थ नाथ सिंह सरकार की ओर से पीड़ित परिजनों को आश्वासन भी दे सकते हैं. घटना के बाद उमेश पाल के परिजनों ने सुरक्षा की मांग की थी. जिसके चलते उनके घर के बाहर पुलिस और पीएसी का पहरा बैठा दिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 10:01 IST



Source link