हाइलाइट्सअशरफ जेल में मिलाई के दौरान पुलिस अधिकारियों, गवाहों की हत्या की साजिश रचता था पुलिस ने जेल से संचालित हो रहे अपराध का बड़ा खुलासा करते हुए एक आरक्षी समेत दो को किया अरेस्ट प्रयागराज: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में बरेली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या के तार बरेली जेल (Bareilly Jail) से भी जुड़े है. बरेली जिला जेल में बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का भाई पूर्व विधायक अशरफ (Former MLA Ashraf) बंद है और उसने जेल से ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रच डाली. पुलिस ने जेल के आरक्षी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल अधिकारियों, कर्मचारियों, अशरफ के साले सद्दाम सहित कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दो अलग-अलग थानों में दो मुकदमे दर्ज किए है. वहीं एफआईआर में कई चौकाने वाले खुलासे हुए है.
एफआईआर में लिखा है कि अशरफ मिलाई के दौरान पुलिस अधिकारियों, गवाहों की हत्या की साजिश और उन सबको डरा धमकाकर रंगदारी मांगने का काम करता था. जिसके बाद फोन का डाटा डिलीट कर दिया जाता था. बता दें जेल के अंदर अशरफ का पूरा नेक्सस चलता है. बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ से मिलने के लिए उसका साला सद्दाम और उसका दोस्त लल्ला गद्दी दोस्तों के साथ आता था और इस काम में उसका साथ जिला जेल का आरक्षी शिवहरि अवस्थी देता था.
जेल में बना रखा था अड्डा सद्दाम और उसका दोस्त लल्ला गद्दी अन्य कई लोगों के साथ अशरफ से मिलने के लिए आता था और अमूमन मुलाकात के लिए मिलने वाले 40 मिनट से अधिक, मिलाई स्थल के पास में ही स्थित गोदाम में बैठ कर 2 से 3 घंटे तक मुलाकात करते थे और वहीं गोदाम में बैठकर बातचीत होती थी. आशंका यह भी है कि वहां पर व्हाट्सएप ग्रुप कॉलिंग भी की जाती थी और वहीं पर पूरी साजिश रची गई थी. एसएसपी ने बताया कि सद्दाम की गिरफ्तारी का लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन 26 दिसंबर से लगातार उसकी लोकेशन बरेली से बाहर मिल रही है और जेल में भी बताया गया है कि पिछले 2 महीने से सद्दाम अशरफ से मिलने के लिए नहीं आया है.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
Agra Metro: आगरा में आ गई पहली मेट्रो, इस फुली ऑटोमेटिक ट्रेन की जानें ढेर सारी खूबियां
Allahabad University: नए सत्र में 121 दिन बंद रहेगी यूनिवर्सिटी, जानिए कब-कब होंगी छुट्टियां
HOLI 2023: खूब बिक रहे मुखौटे, CM योगी की पॉपुलरिटी PM मोदी से दोगुनी! किसके रंग में रंगेंगे आप?
प्रयागराज में होली पर निकलती है हथौड़ा बारात, नाचने के लिए उमड़ता है पूरा शहर
UP School Holiday: यूपी के स्कूलों में बढ़ी होली की छुट्टियां, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल
होली मस्त अंदाज में मनाने के नेहरू के कई किस्से, तीनमूर्ति भवन में जुटती थी भीड़
Holi 2023: जान लें डॉक्टर की ये टिप्स, फिर होली खेलते वक्त नहीं पड़ेगा रंग में भंग
उमेश पाल हत्याकांड: दो एनकाउंटर के बाद से दहशत में अतीक अहमद का बेटा, बार-बार पूछ रहा- अब किसे टपकाया
UPPSC PCS 2023: यूपीपीएससी ने पीसीएस परीक्षा के नोटिफिकेशन से हटाया ये हिस्सा, जानिए क्या है मामला
उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद को साबरमती जेल से UP लाने की तैयारी, परिवार को सताने लगा एनकाउंटर का डर
भोलेनाथ पर अबीर चढ़ाने के साथ हुई देवघर में होली की शुरुआत, सुबह होगा हरिहर मिलन, रात भर खुला रहेगा पट
उत्तर प्रदेश
एक आईडी से मिलते थे 6 से 7 लोग एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि अशरफ 11 जुलाई 2020 को बरेली जिला जेल में ट्रांसफर किया गया था उसके बाद अशरफ का साला सद्दाम फाईक एनक्लेव में एक घर में मुस्ताक अहमद के नाम से रेंट एग्रीमेंट करा कर अपने नौकर के साथ रह रहा था. जहां पर इलाहाबाद से भी लोग मिलने के लिए आते थे. सद्दाम वहीं से जेल के सिपाही शिवहरि अवस्थी को फोन करता था. और मात्र एक दो लोगों की आईडी लेकर छह से सात लोगों को मिलने की अनुमति देता था. अशरफ के विरूद्ध अनेक गंभीर प्रकृति के मुकदमे विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन हैं.
सब्जी सप्लायर पहुंचता था जेल में सामान इसके अतिरिक्त एक नन्हें नाम का सप्लायर जो जेल के अंदर सब्जियों फलों की सप्लाई का काम करता था वह जेल के अंदर अशरफ को सभी सामान मुहैया कराने का काम करता था. इस संबंध में एक मुकदमा से शिवहरि अवस्थी आरक्षी, नन्हें उर्फ दयाराम सप्लायर सद्दाम और उसके नौकर अफसर, जेल के अज्ञात अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं. एसएसपी द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया है जिसका नेतृत्व एसपी सिटी करेंगे , सी ओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में चार इंस्पेक्टर इस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल करेंगे.
कई बड़े अधिकारी शामिल पूरे मामले के खुलासे के बाद आरक्षी की गिरफ्तारी के साथ-साथ जेल के बड़े अधिकारियों पर भी गाज गिरनी तय मानी जा रही है. एसएसपी ने बताया कि फाईक एनक्लेव में जिस मकान में अशरफ का साला सद्दाम रहता था उसका मकान मालिक मुंबई में रहता है. उसके भाई से सद्दाम ने मुस्ताक बन कर रेंट एग्रीमेंट किया था लिहाजा इस मामले में मकान मालिक की ओर से धारा 420, 467, 468, 504, 506 के तहत थाना बारादरी में मुकदमा कायम किया गया है. उपरोक्त स्थिति को देखते हुए जेल के अंदर व बाहर किसी भी बड़ी घटना के घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ateeq Ahmed, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 11:09 IST
Source link