Umesh pal murder case accused shooter sabir brother killed suspiciously at kaushambi

admin

The Other Mirzapur ateeq Ahmeds and umesh pal in Prayagraj and Bloodshed for 18 Years



रिपोर्ट- डीएस यादव

कौशांबी. उमेश पाल हत्याकांड में शूटर रहे साबिर के बड़े भाई जाकिर की लाश गुरुवार को कोखराज के महमदपुर गांव स्थित एक खेत में मिली. सूचना मिलने पर पहुंची कोखराज पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जानकारी होने पर मृतक के चाचा भी पहुंचे और शव की पहचान की. घटना को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. दरअसल महमदपुर गांव के कुछ लोग गुरुवार की सुबह शौच के लिए जा रहे थे, इसी बीच गांव के बाहर एक खेत में लोगों ने कई दिन पुराना शव देखा. इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

सूचना मिलने पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इंटरनेट मीडिया में फोटो प्रसारित किया तो पूरामुफ्ती के मरियाडीह निवासी शमसुद्दीन ने पुलिस से संपर्क किया. फोटो से मृतक की पहचान शमसुद्दीन ने अपने भतीजे 50 वर्षीय जाकिर के रूप में की. इसके बाद वह परिवार के साथ थाने पहुंचे. पूछताछ में उन्होंने बताया कि आठ साल पहले दहेज की खातिर पत्नी की हत्या के आरोप में जाकिर जेल भेजा गया था. चार माह पहले ही जमानत पर छूट कर आया था.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

अतीक अहमद के भाई अशरफ ने जेल को ही बना रखा था अपराध का अड्डा, ऐसे चलाता था पूरा नेक्सस

UP School Holiday: यूपी के स्कूलों में बढ़ी होली की छुट्टियां, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

प्रयागराज में होली पर निकलती है हथौड़ा बारात, नाचने के लिए उमड़ता है पूरा शहर

HOLI 2023: खूब बिक रहे मुखौटे, CM योगी की पॉपुलरिटी PM मोदी से दोगुनी! किसके रंग में रंगेंगे आप?

UPPSC : अब देश के विकास में ” यूपी की भूमिका”, पढ़ेंगे पीसीएस अभ्यर्थी

होली मस्त अंदाज में मनाने के नेहरू के कई किस्से, तीनमूर्ति भवन में जुटती थी भीड़

UPPSC PCS 2023: यूपीपीएससी ने पीसीएस परीक्षा के नोटिफिकेशन से हटाया ये हिस्सा, जानिए क्या है मामला

Umesh Pal murder case: उमेश पाल की 13वीं पर पर‍िवार ने क‍िसी को नहीं बुलाया, मां बोलीं- अतीक के पूरे परिवार का भी हो खात्मा

उमेश पाल हत्याकांड: दो एनकाउंटर के बाद से दहशत में अतीक अहमद का बेटा, बार-बार पूछ रहा- अब किसे टपकाया

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद को साबरमती जेल से UP लाने की तैयारी, परिवार को सताने लगा एनकाउंटर का डर

उत्तर प्रदेश

दिमागी हालत ठीक न होने के कारण वह काफी गुमशुम रहा करता था. 22 फरवरी को बिना बताए जाकिर घर से निकल गया. चाचा ने यह भी बताया कि मृतक साबिर का बड़ा भाई है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शव कई दिन पुराना होने के कारण पूरी त्वचा सड़ गई थी और कीड़े लगे हुए हैं. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शव की पहचान शाबिर के भाई जाकिर के रूप में हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ हो पाएगा. परिवार वालों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

मालूम हो कि उमेश पाल शूटआउट केस में नाम सामने आने के बाद से शूटर साबिर लगातार फरार चल रहा है. उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है. शाबिर के भाई जाकिर को 8 साल पहले पत्नी के कत्ल के आरोप में जेल भेजा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Crime News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 21:08 IST



Source link