प्रयागराज. उमेश पाल शूटआउट का आरोपी अतीक अहमद का बेटा असद 13 अप्रैल को झांसी में यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा जा चुका है, वहीं माफिया अतीक अहमद और अशरफ की भी 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में मेडिकल कराने जाने के दौरान काल्विन अस्पताल में हत्या हो चुकी है लेकिन उमेश पाल शूटआउट को लेकर लगातार हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा मामला माफिया अतीक अहमद के एनकाउंटर में मारे गए बेटे असद को लेकर है.
असद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की पूछताछ से पता चला है कि असद ने बरेली जेल में ही उमेश पाल को सीने पर गोली मारने का ऐलान कर दिया था. असद के दोस्त आतिन जफर ने पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है कि राजू पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक अहमद और उमेश पाल की दुश्मनी चल रही थी लेकिन उमेश पाल हत्याकांड से पहले फोन पर अतीक और उमेश पाल की बात हुई थी. यह बातचीत अतीक अहमद के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम ने अपने फोन से कराई थी.
बातचीत के दौरान अतीक अहमद ने उमेश पाल को जमकर गालियां दी थीं लेकिन उमेश पाल डरा नहीं बल्कि उसने भी अतीक को गालियां दी थी. इसके अलावा उमेश पाल ने शाइस्ता परवीन को लेकर भी टिप्पणी की थी जिससे अतीक अहमद का पूरा कुनबा भड़क उठा था. इसी घटना के बाद उमेश की हत्या की साजिश रची गई थी. इस घटना के बाद ही 11 फरवरी को बरेली जेल में पूरे मामले की प्लानिंग रची गई थी.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
Bihar Daroga Recruitment 2023 : बिहार दरोगा के लिए आवेदन प्रारंभ, आयु सीमा में मिली है छूट, जानिए पूरी खबर
माफिया अतीक अहमद के पक्ष में गवाही देने वाले सीबीआई के डिप्टी एसपी की बढ़ी मुश्किलें, गृह मंत्रालय से हुई शिकायत
Allahabad University News: महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के यौन उत्पीड़न आरोपियों को बर्खास्त करने की मांग, वारंट के बाद भी 3 प्रोफेसर्स कर रहे काम
Atiq Ahmed की पत्नी ने बुर्का छोड़ क्यों ओढ़ा भगवा चोला? शाइस्ता परवीन को लेकर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा
UP के इन 3 बड़े शहरों में अतीक अहमद का बेनामी निवेश, 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति पर कार्रवाई की तैयारी
गुड्डू मुस्लिम, शाइस्ता परवीन के बाद अरमान बिहारी का भी सुराग नहीं, जांच एजेंसियों के लिए चैलेंज बना 5 लाख का इनामी अपराधी
नस्ल खत्म नहीं हुई है… अतीक का बेटा अली अभी जिंदा है… हत्या का बदला लेने के लिए लगातार हो रहा ट्वीट
Prayagraj news : शिक्षा अधिकारियों को मिला स्कूल की प्रार्थना सभा में शामिल होने का निर्देश, जानिए क्या है योजना ?
23 दिन में 23 ट्वीट, अतीक अहमद के समर्थन में पाकिस्तान बॉर्डर से एक्टिव है ट्विटर हैंडल, UP पुलिस अलर्ट पर
Prayagraj News : यूपीपीएससी में बनेगा संग्रहालय, 8वीं से 16वीं शताब्दी की कलाकृतियों को किया जाएगा प्रदर्शित
उत्तर प्रदेश
बरेली जेल में बंद अशरफ से मिलने असद, मोहम्मद गुलाम, विजय चौधरी उर्फ उस्मान, गुड्डू मुस्लिम और अन्य शूटर्स पहुंचे थे. अशरफ व अन्य लोगों के सामने असद ने कहा था कि वह उमेश पाल के सीने में गोली मारेगा, हालांकि अशरफ ने उसे समझाया था कि वह गाड़ी से नीचे नहीं उतरेगा. 24 फरवरी को इसी प्लानिंग के तहत शूटर्स उमेश पाल को मारने पहुंचे थे लेकिन उमेश पाल को देखने के बाद असद अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाया, जिसके बाद असद कार से नीचे उतरा और उसने उमेश पाल पर जमकर गोलियां बरसाईं. उमेश पाल ने जब गली में भाग कर अपनी जान बचानी चाही उस वक्त भी असद ने उसका पीछा किया था. उसे तब तक गोली मारी जब तक वह इनश्योर नहीं हो गया कि उमेश पाल की मौत हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 18:43 IST
Source link