इलाहाबाद. प्रयागराज की धूमनगंज थाना पुलिस ने उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस के फरार दो आरोपियों के खिलाफ कुर्की की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. धूमनगंज थाना पुलिस ने कोर्ट से धारा 83 सीआरपीसी का नोटिस इश्यू कराने के बाद पिछले 10 माह से फरार चल रहे बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की है.
सबसे पहले खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया चक निरातुल के बेहनाना टोला में स्थित बमबाज गुड्डू मुस्लिम के तीन मंजिला मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की गई. पुलिस ने मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया और मुनादी भी कराई. बमबाज गुड्डू मुस्लिम की पत्नी चंद बीबी के नाम पर 585 वर्ग मीटर में तीन मंजिला मकान बना हुआ है. अवैध रूप से बनाए गए इस मकान को लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उमेश पाल शूटआउट केस के बाद गुड्डू मुस्लिम की पत्नी चांद बीबी के नाम पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया था.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अपनी नोटिस में कहा था कि 18 अप्रैल तक अगर नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी लेकिन मकान के संकरी गली में होने के चलते इस पर बुलडोजर का एक्शन नहीं हो सका था, जिसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस मकान को सील कर दिया था. इसी मकान को अब धूमनगंज थाना पुलिस ने कुर्क करने की कार्रवाई की है. बमबाज गुड्डू मुस्लिम की अगर बात करें तो बमबाज गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का शार्प शूटर है. वह गोलियां चलाने से ज्यादा बमबाजी में माहिर है.
उमेश पाल शूटआउट केस में भी वह झोले से बम निकालकर फूलों की तरह फेंकता नजर आ रहा है. गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख का इनाम घोषित है. उसके खिलाफ प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर और गोरखपुर जिले में कुल 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, हालांकि सबसे ज्यादा 12 मुकदमे प्रयागराज जिले के कर्नलगंज थाना में दर्ज हैं. धूमनगंज थाने में चार और प्रयागराज सिविल लाइन में एक आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं. जौनपुर और सुल्तानपुर जिले में एक-एक और दो मुकदमे गोरखपुर में दर्ज हैं.
धूमनगंज थाना पुलिस ने उमेश पाल शूटआउट केस में कुर्की की दूसरी कार्रवाई पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह इलाके में की गई है. उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट में शामिल शूटर साबिर के घर पर भी कुर्की की कार्रवाई की गई. धूमनगनगंज थाना पुलिस ने यहां पर पहुंचकर ढोल बजाकर मुनादी कराई और कुर्की का नोटिस चस्पा कर कार्रवाई को अंजाम दिया है. शूटर साबिर पर भी 5 लाख का इनाम घोषित है.
उमेश पाल शूटआउट के सीसीटीवी फुटेज में साबिर राइफल से गोलियां चलाते हुए नजर आ रहा था. उमेश पाल शूटआउट के बाद से ही साबिर भी फरार है. साबिर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ सारे की तरह रहता था. उसके खिलाफ भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. धूमनगनगंज थाना पुलिस ने उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस में वांटेड कुल छह आरोपियों के खिलाफ कुर्की का नोटिस कोर्ट से जारी कराया जिसमें शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के खिलाफ कुर्की का नोटिस कोर्ट ने जारी किया है.
तीनों फरार शूटर्स पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित है, इसके अलावा माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी के खिलाफ भी धूमनगंज थाना पुलिस ने कोर्ट से कुर्की का नोटिस जारी कराया है. एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार के मुताबिक फरार दो आरोपियों बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर के घर पर कुर्की की कार्रवाई के बाद फरार अन्य चार आरोपियों के खिलाफ भी जल्द कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
गौरतलब है कि उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस में वांटेड सभी 6 आरोपी पिछले 10 महीने से फरार चल रहे हैं. पुलिस के साथ ही एसटीएफ और दूसरी जांच एजेंसियां अब तक फरार आरोपियों का पता नहीं लगा सकी हैं.
.Tags: Allahabad news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 10:09 IST
Source link