गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक ऐसी अनूठी बिल्डिंग है, जिसके बारे में आपको सुनने के बाद देखने की इच्छा भी प्रबल हो जाएगी. कई बार किसी शहर की पहचान किसी अजूबे से भी होती है. ऐसा ही एक इमारत गाजियाबाद में भी है, जिसे लोग उल्टा घर (Ulta Ghar) के नाम जानते हैं. यह उल्टा घर इलाके में काफी मशहूर है. इंदिरापुरम के ऑरेंज काउंटी सोसायटी (Orange County Society) में बनी यह बिल्डिंग देश का पहला उल्टा घर है. आइए जानते हैं इस बिल्डिंग को कितने साल पहले बनाया गया और इसके बनाने के पीछे मकसद क्या था?
आप इस उल्टा घर देख कर सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि आखिर इसकी डिजाइन कैसे बनी होगी, निर्माण कैसे हुआ होगा? दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे से कुछ ही दूरी पर इंदिरापुरम में यह उल्टा घर आकर्षण का केंद्र है. जो कोई भी इसे देखता है, वह देखता ही रह जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये घर न केवल बाहर बल्कि अंदर से भी उल्टा नजर आता है. अगर आप इस उल्टे घर के सामने से गुजरेंगे तो कुछ समय के लिए आपके कदम जरूर रुक जाएंगे.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में है एक उल्टा-पुल्टा घर.
कब बना देश का अनूठा उल्टा घर?
ऑरेंज काउंटी सोसायटी के कैंपस में स्थित इस उल्टा घर में क्लब हाउस है. बकौल बिल्डर, इसे बनाने का आइडिया अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में बनी ऐसी ही एक इमारत को देखकर आया था. इंजीनियरिंग की अनोखी मिसाल उल्टा क्लब हाउस की कई खासियतें भी आपको हैरान कर देंगी. इस उल्टा घर की हर चीज जैसे पिलर, खिड़कियां या दरवाजे सभी उल्टे हैं. फर्नीचर भी आपको उल्टे ही नजर आएंगे. ऑरेंज काउंटी सोसायटी के नजदीक रहने वाले कुंदन श्रीवास्तव कहते हैं, ‘तकरीबन 11 साल पहले यह बिल्डिंग बनाई गई थी. यह उल्टा घर इलाके की लैंडमार्क है. इस बिल्डिंग के अंदर हर चीज आपको उल्टी नजर आती है. जैसे, बैठने के लिए बेंच हो या लाइटिंग या फिर पंखे सभी उल्टे नजर आएंगे. इस पूरे इलाके की पहचान यह उल्टा घर है. रिक्शा वाला, ऑटो वाला सभी इस घर के बारे में जानता है. इसलिए उल्टा घर के आसपास पहुंचने के लिए आपको इसका सिर्फ नाम ही काफी है.’
इंदिरापुरम के ऑरेंज काउंटी सोसायटी में यह घर स्थित है.
क्लब को क्यों उल्टा सेप दिया गया?
ऑरेंज काउंटी सोसायटी के रहने वाले स्थानीय लोग उल्टा घर बनाने का श्रेय विशाल शर्मा को देते हैं. विशाल शर्मा के दिमाग में ही एक क्लब हाउस बनाने का आइडिया आया था. उन्होंने सोसायटी वालों से कहा कि कुछ अलग हट कर क्लब हाउस बनाया जाना चाहिए. इसके बाद उन्होंने घर की डिजाइन को लेकर काफी अध्ययन किया. और आखिरकार फ्लोरिडा में बनी अनूठी बिल्डिंग की तर्ज पर अपनी सोसायटी में उल्टा घर बनाने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर कैसे बनीं ‘स्वर कोकिला’! सदियों गूंजेगी इनकी आवाज
स्थानीय लोग बताते हैं कि देखने में यह उल्टा घर इतना खूबसूरत है कि यहां से गुजरने वाला कोई भी शख्स दो मिनट ठहरकर इसे निहारने लगता है. यही नहीं, हाथ में मोबाइल या कैमरा हो तो, इस उल्टे घर की तस्वीर लेने से भी खुद को रोक नहीं पाता है. आप कभी अगर इंदिरापुरम की तरफ जाएं, तो इस उल्टा घर का मुजाहिरा जरूर करिएगा.
आपके शहर से (गाजियाबाद)
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad News, House, OMG, Up news in hindi
Source link