लखनऊ. राजस्थान के उदयपुर में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में स्टेटस लगाने पर कन्हैयालाल साहू की गला रेतकर हत्या के बाद यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. डीजीपी मुख्यालय की तरफ से जारी निर्देश में सभी अधिकारियों को पेट्रोलिंग और सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही लोगों से कहा गया है कि वह सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के विवादित पोस्ट को शेयर न करें और अफवाहों से बचें. इतना ही नहीं विवादित पोस्ट करने पर जेल भेजने की भी चेतावनी दी गई है.
उदयपुर की घटना के डीजीपी ऑफिस लगातार हालत पर पैनी नजर बनाए हुए है. मंगलवार शाम को लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज समेत तमाम जिलों में पुलिस के आलाधिकारी गस्त लगाते दिखे। दरअसल, जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा को देखते हुए पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. यही वजह है कि पुलिस उदयपुर घटना के बाद पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
एसएसपी प्रयागराज ने लोगों को चेतायाप्रयागराज में उदयपुर की घटना के बाद एसएसपी अजय कुमार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम लोगों से जुड़ने का माध्यम है. इसलिए इसका सदुपयोग करें दुरूपयोग कदापि न करें. एसएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आपकी लापरवाही भारी पड़ सकती है. सोशल मीडिया पर किया गया विवादित पोस्ट आप को जेल भिजवा सकता है. आईपीसी की गंभीर धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है. एसएसपी ने लोगों को अपुष्ट और भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर करने से बचने की सलाह दी है. एसएसपी ने कहा कि भड़काऊ पोस्ट लाइक, शेयर या फॉरवर्ड ना करें। इससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं. अगर कोई ऐसी पोस्ट आ जाती है तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें.
कन्हैयालाल का सिर कलम करने के बाद वीडियो हुआ था वायरलगौरतलब है कि उदयपुर में मोहम्मद रियाज नाम के शख्स द्वारा कन्हैयालाल का सिर कलम करने के बाद एक वीडियो जारी किया गया था. इस वीडियो के वायरल होते ही पूरा देश हिल गया. वीडियो में शख्स खून से सना खंजर भी दिखा रहा है और कह रहा है कि उसने एक सिर कलम कर दिया है. वह धार्मिक नारा भी लगा रहा है और पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वालों के सिर तन जुदा करने की बात कहता नजर आया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanhaiyalal bhil murder case, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 07:35 IST
Source link