उद्यमी बनने का है सपना और नही है पैसा, यूपी में इस योजना से पाएं बिना ब्याज का लोन

admin

उद्यमी बनने का है सपना और नही है पैसा, यूपी में इस योजना से पाएं बिना ब्याज का लोन

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले जो भी युवा उद्यमी बनने का सपना संजोए हैं लेकिन आर्थिक चुनौतियों का कारण वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अब ऐसे सभी लोग मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. यह जानकारी लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि युवा इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

बिना ब्याज के मिलेगा 5 लाख तक का लोनउपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने बताया कि 21 से 40 वर्ष तक की आयु के युवा मुख्यमंत्री युवा उद्योग विकास अभियान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह ऐसी पहली योजना है जिसमें पांच लाख रुपए तक का लोन युवाओं को स्वरोजगार करने के लिए बिना ब्याज के दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके लिए न्यूनतम कक्षा आठवीं और इंटरमीडिएट या समकक्ष को भी वरीयता दी जाएगी. इससे ज्यादा से ज्यादा युवा इस स्कीम का लाभ ले पाएंगे और स्वरोजगार अपनाते हुए अन्य युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे.

इन्हें मिलेगी वरीयताउपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदक सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनाओं जैसे विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना, अनुसूचित जाति/जन जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना/उप्र स्किल डवलेपमेन्ट मिशन द्वारा संचालित कौशल उन्नयन आदि में प्रशिक्षित हो. इनमें से कुछ न होने पर किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/शैक्षणिक संस्थान से कौशल सम्बन्धी सर्टिफिकेट कोर्स/डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त हो. इसके साथ ही ऐसे प्रशिक्षित अभ्यर्थी जिन्होंने उप्र व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, राजकीय/निजी इंजीनियरिंग कालेज, राजकीय और निजी नर्सिंग कालेज, NRLM+NULM (प्रशिक्षित) उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, व्यावसायिक कोर्स, आरसेटी, स्टार्टअप, उद्यमिता विकास संस्थान, यूपीकॉन से प्रशिक्षण लिया हो. ऐसे सभी युवा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

इस तरह करें ऑनलाइन आवेदनबता दें कि इस योजना का लाभ पाने के लिए इच्छुक युवा आवेदक विभागीय पोर्टल https://msme.up.gov.in/ पर लॉगिन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, सूरजकुंड रोड, मेरठ में किसी भी कार्य दिवस में पहुंचकर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Business loan, Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 23:55 IST

Source link