Two medical students were arrested in charges of theft one student swalloed gold chain recovered from stomach

admin

Two medical students were arrested in charges of theft one student swalloed gold chain recovered from stomach



रिपोर्ट: बिनेश पंवार

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एमबीबीएस और बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहे 2 छात्र ऑनलाइन गेम के चक्कर में चोर बन गए. आरोपियों को पुलिस ने चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है. इन दोनों में से एक ने तो पुलिस के डर से सोने की चेन ही निगल ली थी. पुलिस ने जब एक्सरे कराया तब उसमें चेन पेट के अंदर साफ-साफ नजर आई.

दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड निवासी एक शिक्षिका लक्ष्मी रानी के घर 10 फरवरी को कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी की. बदमाश घर से सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस दौरान पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चुंगी नंबर 2 से दो आरोपी अमित कुमार और रोहन कुमार को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से चोरी के आभूषण भी बरामद किए गए.

ऑनलाइन कैसीनो ने बनाया कंगालचोरी की ये वारदात उस वक्त चर्चा का विषय बन गई, जब पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि इनमें से रोहन नाम का युवक रशिया में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा है तो वहीं अमित नाम का दूसरा युवक बीफार्मा कर रहा है. दोनों आरोपियों ने ये भी बताया कि ऑनलाइन कैसीनो खेलने के चक्कर में उन्होंने फीस की रकम को खत्म कर दिया था. इसके बाद फीस की रिकवरी के लिए इन दोनों छात्रों ने पड़ोस में रहने वाली शिक्षिका के घर चोरी की साजिश रची. दोनों ने पुलिस को बताया कि 10 फरवरी को पड़ोसी शिक्षिका के घर की कुंडी तोड़कर वे दोनों घुस गए थे. इस दौरान रोहन ने पुलिस के डर से सोने की चेन ही निगल ली थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका एक्स-रे भी कराया, जिसमें साफतौर पर वह चेन पेट के अंदर दिखाई दी. पुलिस अब चेन को बरामद करने की जुगत में जुट गई है.

विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिसमामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि शिक्षिका के घर में चोरी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम अमित कुमार पुत्र रामगोपाल और रोहन पुत्र चंद्रपाल हैं. इनके पास से चोरी का जो माल था वह शत-प्रतिशत बरामद कर लिया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Medical student, Muzaffarnagar crime, UP newsFIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 18:50 IST



Source link