अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: नवाब वाजिद अली शाह लखनऊ चिड़ियाघर में शुक्रवार को दो नए मेहमान लाए गए. यह दोनों मेहमान तेंदुआ हैं, जोकि मां और बेटा हैं. मां का नाम है मोहिका और बेटे का नाम है मोहित, यूं तो लखनऊ चिड़ियाघर में पहले से ही 19 तेंदुए मौजूद हैं. इनमें अब ये दो मेहमान भी जुड़ गए हैं.
लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि लखनऊ चिड़ियाघर दो तेंदुए बहराइच से लाए गए हैं. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने इन दोनों को रेस्क्यू किया था. फिलहाल दोनों को अभी आइसोलेशन में रखा गया है. आइसोलेशन वार्ड लखनऊ चिड़ियाघर में बने हुए अस्पताल में बना हुआ है. कुछ दिन तक तेंदुओं को वहीं रखेंगे. इनकी स्थिति सही होने के बाद इन पर फैसला लिया जाएगा.
इतनी है दोनों की उम्रनिदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि दोनों तेंदुआ मां और बेटा हैं. बेटा मोहित है जिसकी उम्र लगभग एक साल है जबकि मां मोहिका है जिसकी उम्र लगभग 4 से 5 साल डॉक्टर ने बताई है. दोनों की देखरेख आइसोलेशन वार्ड में की जा रही है. फिलहाल अभी दोनों हल्की डाइट ले रहे हैं.
लगातार बढ़ रहे हैं तेंदुएलखनऊ चिड़ियाघर में लगातार तेंदुओं की संख्या बढ़ रही है. चिड़ियाघर प्रशासन के पास पहले से ही 19 तेंदूए थे. अब दो और आ जाने की वजह से कुल 21 लखनऊ चिड़ियाघर में वर्तमान में मौजूद हैं. यही वजह है कि लखनऊ चिड़ियाघर में अब तेंदुआ या फिर कोई दूसरा जानवर रखने की जगह नहीं बची है. लगभग आइसोलेशन वार्ड जोकि लखनऊ चिड़ियाघर में बना हुआ है फुल हो चुके हैं. यही वजह है कि यह जो दो तेंदुए रेस्क्यू करके लाए गए हैं उनको यहीं पर रखा जाएगा या उनकी देखभाल करने के बाद किसी जंगल में छोड़ दिया जाएगा यह अभी तय नहीं है.
.Tags: Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 18:37 IST
Source link